गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 23 लोगों की गई जान...मृतकों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान
Goa Nightclub Fire: नार्थ गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाईट क्लब में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। यह विस्फोट रात को लगभग 1 बजे क्लब के किचन के पास हुआ, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नाइट क्लब के कर्मचारियों के साथ-साथ कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए लगभग दो घंटे तक कड़ी मशक्कत की। इसके बावजूद भी क्लब के कर्मचारियों को नहीं बचाया जा सका।
Goa Nightclub Fire After Cylinder Blast: सिलेंडर फटने से लगी आग

गोवा पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट रात को लगभग 1 बजे हुआ। कथित तौर पर एक गैस सिलेंडर फटा। विस्फोट इतना तेज था कि कुछ ही सेकंड में आग पूरी इमारत में फैल गई, जिसके कारण क्लब के कर्मचारियों को खुद को बचाने के लिए भागने का मौका तक नहीं मिला। आग क्लब के तंग आंतरिक हिस्सों तक फैल गई थी, जिससे बचाव कार्य में थोड़ी कठिनाई आई।
एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि 'जब मैं घर जा रहा था, तो मैंने एक धमाका सुना। बाद में, एम्बुलेंस को मौके पर आते देखा। जब हम उस जगह पर पहुंचे, तो हमने देखा कि घटना पहले ही हो चुकी थी।
#WATCH | अरपोरा, गोवा | एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "जब मैं घर जा रहा था, तो मैंने एक धमाका सुना। बाद में, हमने एम्बुलेंस को मौके पर आते देखा। जब हम उस जगह पर पहुँचे, तो हमने देखा कि घटना पहले ही हो चुकी थी" https://t.co/hDKBLLTt7o pic.twitter.com/F5aIJimKn6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2025
Goa Nightclub Fire: 'उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी'
घटना की सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो तुरंत मौके पर पहुंचे। जायज़ा लेने के बाद CM सावंत ने इसे पर्यटन राज्य गोवा के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने घोषणा की कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। CM ने साफ संकेत दिए कि अगर क्लब में कोई अवैध गतिविधि, सुरक्षा मानकों की अनदेखी, या जरा-सी भी लापरवाही पाई गई, तो दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Today is a very painful day for all of us in Goa. A major fire incident at Arpora has taken the lives of 23 people.
I am deeply grieved and offer my heartfelt condolences to all the bereaved families in this hour of unimaginable loss.
I visited the incident site and have…
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 6, 2025
Goa Fire: PM मोदी ने किया मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने भी गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 'मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से स्थिति के बारे में बात की है। साथ ही आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF will be given to the next of kin of each deceased in the mishap in Arpora, Goa. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi https://t.co/BcS0jYnvVx
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2025
प्रधामंत्री मोदी ने नाईट क्लब अग्निकांड के पीड़ितों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार को ₹2 लाख की राशि दी जाएगी। इसके अलावा, घायलों को ₹50,000 दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: IndiGo की सेवाएं ठप, 48 घंटे में सामान लौटाने का निर्देश जारी, जानें कब मिलेगा रिफंड

Join Channel