टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गोवा के विपक्षी विधायकों ने ओरिएंटेशन सत्र का बहिष्कार किया

गोवा के विधायकों के लिए प्रदेश के विधायी विभाग की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन सत्र का सोमवार को विपक्षी दलों के 15 विधायकों ने बहिष्कार किया।

05:25 PM Jun 27, 2022 IST | Desk Team

गोवा के विधायकों के लिए प्रदेश के विधायी विभाग की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन सत्र का सोमवार को विपक्षी दलों के 15 विधायकों ने बहिष्कार किया।

गोवा के विधायकों के लिए प्रदेश के विधायी विभाग की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन सत्र का सोमवार को विपक्षी दलों के 15 विधायकों ने बहिष्कार किया। ओरिएंटेशन सत्र का बहिष्कार करने वाले ये विधायक कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), गोवा फारवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोअन्स से जुड़े हुए हैं।
Advertisement
हॉटल में आयोजित किया गया था ओरिएंटेशन सत्र
ओरिएंटेशन सत्र में जिन विधायकों ने हिस्सा लिया, उनमें विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल हैं। इसका आयोजन पुणे स्थित रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी ने पणजी के एक होटल में किया था।
 रामभाऊ महालगी को बुलाने पर भड़के आप विधायक वेंजी वेगास
विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने कहा, ‘‘कांग्रेस के सदस्यों ने इस सत्र का बहिष्कार किया है। गोवा में एक शानदार विधायी परिसर है। बावजूद इसके सत्र का आयोजन एक होटल में करन ठीक नहीं है। मैं वहां गया, विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी और चला आया।’’ वहीं, ‘आप’ विधायक वेंजी वेगास ने कहा, ‘‘इस सत्र के आयोजन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी को बुलाने की जरूरत नहीं थी, जबकि विधायी विभाग में पहले से प्रशिक्षित लोग मौजूद हैं।’’
 
Advertisement
Next Article