For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sonali Phogat Death Case : जांच के लिए सोनाली फोगाट के निजी सहायक के घर पहुंची गोवा पुलिस

भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस की टीम उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान के हरियाणा में रोहतक स्थित घर पहुंची।

12:07 AM Sep 05, 2022 IST | Shera Rajput

भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस की टीम उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान के हरियाणा में रोहतक स्थित घर पहुंची।

sonali phogat death case   जांच के लिए सोनाली फोगाट के निजी सहायक के घर पहुंची गोवा पुलिस
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस की टीम उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान के हरियाणा में रोहतक स्थित घर पहुंची।
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि गोवा पुलिस की टीम रविवार को सांगवान के घर पहुंची और पूछताछ के बाद आगे की जांच के लिए गुरुग्राम रवाना हो गई।
गोवा पुलिस ने फोगाट की मौत के मामले में आरोपियों सांगवान, सुखविंदर सिंह और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।
गुरुग्राम में सेक्टर-102 की ‘गुड़गांव ग्रीन्स सोसायटी’ में सांगवान ने एक फ्लैट किराए पर लिया हुआ था। पुलिस के मुताबिक, फोगाट का इस फ्लैट में आना-जाना था। गोवा पुलिस की टीम ने करीब पांच घंटे तक फ्लैट की तलाशी ली।
Advertisement
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम को कुछ दस्तावेज, एक पासपोर्ट, करीब 16,000 रुपये नकद और कुछ जेवरात मिले हैं। उन्होंने सोसायटी के बेसमेंट में मौजूद एक सफेद टाटा सफारी कार की भी तलाशी ली।
जांच के बाद गोवा पुलिस की टीम धनकोट पुलिस चौकी पहुंची।
पुलिस टीम के साथ सोनाली फोगाट का भाई, भतीजा और अन्य रिश्तेदार भी थे।
फोगाट के परिवार के सदस्य उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। यह पांचवां दिन है जब गोवा पुलिस की टीम हरियाणा में जांच कर रही है।
जांच के सिलसिले में टीम बुधवार को हिसार पहुंची थी, जिसके तहत वह संत नगर स्थित फोगाट के फार्महाउस और घर गई थी। टीम ने फोगाट और सांगवान के बैंक खातों और संपत्ति से जुड़ा विवरण भी एकत्र किया था।
सूत्रों ने कहा कि गोवा पुलिस जमीन सहित संपत्ति का भी आकलन कर रही है, जो फोगाट के नाम पर है। पुलिस मामले की जांच इस पहलू से भी कर रही है।
फोगाट और अन्य ने 22 और 23 अगस्त की दरम्यानी रात को गोवा के कर्लीज रेस्तरां में ‘पार्टी’ की थी। फोगाट (43) को गोवा में आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत स्थिति में लाया गया था।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×