राजनाथ ने BSF के जवानों के लिए रिहायशी ब्लॉक समेत अटारी सरहद पर दर्शक गैलरी का किया उद्घाटन
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज, पहले से ही घोषित कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती जिले अमृतसर पहुंचे। राजासांसी हवाई अडडे पर पहुंचने पर उनका
लुधियाना-अमृतसर : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज, पहले से ही घोषित कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती जिले अमृतसर पहुंचे। राजासांसी हवाई अडडे पर पहुंचने पर उनका स्वागत पंजाब के शिक्षामंत्री ओपी सोनी, राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, बीएसएफ अधिकारियों और भाजपा नेताओं द्वारा किया गया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत अंतरराष्ट्रीय सरहद अटारी पहुंचे, जहां कस्टम लैंड पोर्ट अथोरटी और केंद्रीय विभागों के अन्य अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत राजनाथ सिंह ने ठिठुरती ठंड के बीच सीमाओं पर मुस्तैदी से पहरा दे रहे बीएसएफ के जवानों के लिए बनाए जा रहे रिहायशी ब्लॉक जो 25 करोड़ रूपए की लागत के साथ बन रहा है, का नींव पत्थर भी रखा।
अमित शाह ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा – लोभ-लालच का गठबंधन है विपक्ष का ‘महागठबंधन’
केंद्रीय गृहमंत्री ने रिहायशी ब्लॉक का नींव पत्थर रखने के पश्चात अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि उन्हें इस का नींव पत्थर रखकर बहुत खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों का काम खतरनाक और चुनौती पूर्ण होता है। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि केंद्रीय सरकार ने यह फैसला लिया था कि देश में जितने भी इंटरग्रेटटिड चैक पोस्ट है, उनपर डयूटी देने वाले सुरक्षा फोर्स के जवानों के लिए रिहायशी कोम्पलेक्स बनाएं जाएं। इसके साथ उनके परिवार भी उनके पास रह सकेंगे और उनका मनोबल भी बना रहेंगा।
उन्होंने कहा कि जवानों के परिवार उनके नजदीक रहेंगे तो वह लगन के साथ डयूटी कर सकेंगे। राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के जवानों की खुलकर प्रशंसा करते कहा कि सुरक्षा फोर्स के लिए काम करना बहुत मुश्किल होता है और वह इस बारे में भली-भांति परिचित है। उन्होंने अटारी बार्ड पर इंटरग्रेटटिड चैकपोस्ट देश के अन्य हिस्सों में बनाई जा रही चैक पोस्टों को प्रेरणा दायक बताया। उन्होंने पड़ोसी मुलक पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि सिर्फ इस पड़ोसी मुल्क से नहीं बल्कि अन्य देशों के साथ भी व्यापारिक सबंध बढऩे चाहिए।
इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों ने राजनाथ सिंह को ‘गॉड ऑफ ऑनर’ के साथ नवाजा गया। इस दौरान बॉर्डर मैनेजमेंट के सचिव नीधि खरे द्वारा आए हुए अलग-अलग नेताओं को जी आया नूं कहकर धन्यवाद किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक भारतीय क्षेत्र अटारी सरहद पर 32 करोड़ रूपए की लागत से तैयार हुई दर्शक गैलरी का उदघाटन भी किया।
– सुनीलराय कामरेड

Join Channel