W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Goa: प्रमोद सावंत ने कहा- गोवा में बेरोजगारी के आकड़े नीति आयोग ने गलत पेश किए... 80,000 को मिली नौकरियां

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि नीति आयोग ने उनके राज्य के लिए बेरोजगारी के जो आंकड़े पेश किए हैं, वे गलत हैं

07:41 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि नीति आयोग ने उनके राज्य के लिए बेरोजगारी के जो आंकड़े पेश किए हैं, वे गलत हैं

goa  प्रमोद सावंत ने कहा  गोवा में बेरोजगारी के आकड़े नीति आयोग ने गलत पेश किए    80 000 को मिली नौकरियां
 गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि नीति आयोग ने उनके राज्य के लिए बेरोजगारी के जो आंकड़े पेश किए हैं, वे गलत हैं क्योंकि स्थानीय रोजगार केंद्र में पंजीकृत कई लोगों ने नौकरी मिलने के बाद भी अपना नाम रद्द नहीं कराया है।
Advertisement
प्रमोद सावंत ने कहा, 80,000 लोगों को मिला रोजगार
गोवा के मुख्यमंत्री होंगे प्रमोद सावंत, BJP विधायक दल की बैठक में चुने गए  नेता - Pramod Sawant will be the Chief Minister of Goa ntc - AajTak
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक व्यवस्था तैयार करेगी ताकि ऐसे नाम रद्द किए जा सकें। उन्होंने कहा, नीति आयोग ने कहा है कि गोवा में 1.10 लाख बेरोजगार युवा हैं। यह आंकड़ा सही नहीं है। करीब 80,000 लोगों को रोजगार मिल चुका है, लेकिन उन्होंने रोजगार केंद्र में अपना नाम नहीं रद्द कराया है क्योंकि वे सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Advertisement
चुनाव आयोग ने कहा, 20,000 युवा बेरोजगार है
सावंत ने कहा, सूची में कुछ सरकारी कर्मचारियों के नाम भी हैं। हमारी जानकारी के अनुसार, सिर्फ 20,000 युवा बेरोजगार हैं। राज्य सरकार रोजगार पा चुके लोगों के नाम रद्द करने के लिए एक प्रणाली तैयार करेगी। सावंत ने बुधवार को यहां राज्य के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. सारस्वत के साथ बैठक की।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×