For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

GOC लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत ने Jammu-Kashmir के LG मनोज सिन्हा से की मुलाकात

राजन शरावत और मनोज सिन्हा ने सुरक्षा मुद्दों पर की बातचीत

03:38 AM Apr 02, 2025 IST | Himanshu Negi

राजन शरावत और मनोज सिन्हा ने सुरक्षा मुद्दों पर की बातचीत

goc लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत ने  jammu kashmir के lg मनोज सिन्हा से की मुलाकात

लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत ने जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा से मुलाकात की, जिसमें मौजूदा सुरक्षा स्थिति और महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई। इस मुलाकात में मेजर जनरल मुकेश भनवाला भी शामिल थे। इससे पहले LG सिन्हा ने शहीद जवानों के परिवारों से मुलाकात कर उनके सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि दी।

राइजिंग स्टार कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत ने जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस मुलाकात में मौजूदा सुरक्षा स्थिति का जायजा और कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। इस चर्चा में उनके साथ मेजर जनरल मुकेश भनवाला, जीओसी टाइगर डिवीजन भी मौजूद थे। बता दें कि इस मुलाकात से पहले 31 मार्च को एलजी ने कठुआ में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। एलजी सिन्हा ने देश की रक्षा में उनके सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Jammu-Kashmir: Kathua में सुरक्षा बलों की आतंकी मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान तेज

अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, LG  सिन्हा ने एक्स पर लिखा कि मां भारती के हमारे बहादुर बेटों के परिवारों से मुलाकात हुई, जिन्होंने कठुआ में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहादत प्राप्त की। सार्जेंट बलविंदर सिंह चिब, सार्जेंट जसवंत सिंह, एचसी जगबीर सिंह और सार्जेंट तारिक अहमद के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।

LG  सिन्हा ने जोर देकर कहा कि शहीद हुए जवानो के साहस और वीरता का सम्मान करने में एकजुट है। यह कृतज्ञ राष्ट्र उनके अदम्य साहस और वीरता को सलाम करता है। हम दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़े हैं। मैं आश्वासन देता हूं कि सरकार हमारे बहादुरों के परिवारों को हरसंभव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी।

सुरक्षा बलों ने कठुआ-सांबा क्षेत्र में अपने प्रयासों को तेज कर दिया है, क्षेत्र की तलाशी के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया है। बता दें कि रक्षा बलों ने कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान तेज कर दिया। भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक संयुक्त अभियान में खुफिया सूचनाओं के आधार पर कठुआ के पंजतीर्थी इलाके में कई निगरानी और घात लगाए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×