पैमार नदी के बीच भगवान विष्णु का प्राचीनकाल का मूर्ति मिला
कम होने के कारण मूर्ति का ऊपरी अवशेष दिखाई दिया। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने अगल बगल में खुदाई करके चबूतरा और मूर्ति को बाहर निकाला।
07:34 PM Dec 21, 2018 IST | Desk Team
पटना : नालंदा जिला के इस्लामपुर में सुंदर बीघा के निकट पैमार नदी के बीच में सदियों पुराना अवशेष मूर्ति निकला। सुंदर बीघा थाना इस्लामपुर जिला में जब नदी में ग्रामीणा द्वारा बालू निकाला जा रहा था तब उसी समय ईट का दीवार दिखायी दिया। जब और खुदाई किया गया तो लगभग दो फुट का भगवान विष्णु की मूर्ति दिखा तो पूरे नालंदा जिला हल्ला हो गया और महिला एवं पुरूष पूजा पाठ करने लगे। पैमार नदी में काफी बालू होने के कारण मूर्ति नहीं दिखती थी लेकिन इस बार पानी होने के कारण बालू कम होने के कारण मूर्ति का ऊपरी अवशेष दिखाई दिया। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने अगल बगल में खुदाई करके चबूतरा और मूर्ति को बाहर निकाला।
Advertisement
Advertisement