Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Godrej समूह को आंतरिक पुनर्गठन के लिए CCI की मिली मंजूरी

10:08 AM Jun 19, 2024 IST | Aastha Paswan

Godrej Group: मुंबई स्थित गोदरेज समूह को समूह के भीतर विभिन्न संस्थाओं के हितों, कानूनी स्वामित्व और प्रबंधन की पुनर्संरेखण योजनाओं के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मिल गई है।

18 जून को CCI ने दी मंजूरी

यह पुनर्संरेखण गोदरेज परिवार की शाखाओं के सदस्यों के बीच आपसी व्यवस्था का हिस्सा है, जिसमें आदि गोदरेज और परिवार (ABG परिवार), नादिर गोदरेज और परिवार (NBG परिवार), जमशेद गोदरेज और परिवार (JNG परिवार), और स्मिता कृष्णा और परिवार (SVC परिवार) शामिल हैं। CCI ने 18 जून को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह प्रक्रिया 30 अप्रैल, 2024 (FSA) के पारिवारिक निपटान समझौते के अनुसार की जाएगी। GILAC समूह संस्थाएँ और G&B समूह संस्थाएँ लक्षित व्यवसाय हैं जो प्रस्तावित संयोजन का हिस्सा हैं।

Advertisement

गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड और गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड जीआईएलएसी ग्रुप की इकाइयों में से हैं। गोदरेज सीड्स एंड जेनेटिक्स लिमिटेड, एस्टेक लाइफसाइंसेज लिमिटेड, इनोविया मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और अनामुडी रियल एस्टेट्स एलएलपी भी समूह का हिस्सा हैं। गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (ए), गोदरेज होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (बी), गोदरेज इन्फोटेक लिमिटेड (सी) और आरकेएन एंटरप्राइजेज (डी) वे इकाइयाँ हैं जो जीएंडबी ग्रुप बनाती हैं। मंगलवार के कारोबार में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर 0.51 प्रतिशत बढ़कर 1400.15 रुपये पर पहुँच गए। सत्र के दौरान, यह 1405.1 रुपये के उच्चतम और 1380.0 रुपये के निम्नतम स्तर पर पहुँच गया। 1897 में अर्देशिर और पिरोजशा बुर्जोरजी गोदरेज द्वारा स्थापित यह कंपनी उपभोक्ता वस्तुओं, रियल एस्टेट, औद्योगिक इंजीनियरिंग, फर्नीचर, उपकरण, सुरक्षा और कृषि वस्तुओं जैसे कई व्यवसायों में सक्रिय है।

(Input From ANI)

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article