W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

खनन माफिया के खिलाफ जाना पड़ा महंगा, माफिया ने SDM पर किया हमला, तोडा दांत

एसडीएम ठाकुर पर खनन माफिया का हमला, आरोपी हिरासत में

05:12 AM Feb 11, 2025 IST | Vikas Julana

एसडीएम ठाकुर पर खनन माफिया का हमला, आरोपी हिरासत में

खनन माफिया के खिलाफ जाना पड़ा महंगा  माफिया ने sdm पर किया हमला  तोडा दांत

मंडी सदर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने कथित तौर पर तब हमला किया, जब वे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ब्यास नदी के किनारे गए थे। अधिकारियों के अनुसार हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गए। हमलावर को बाद में पुलिस ने पकड़ लिया। ऐसा माना जा रहा है कि एसडीएम ठाकुर के चेहरे पर किसी भारी चीज से हमला किया गया, जिससे उनका दांत टूट गया। उन्हें घायल अवस्था में मंडी के जोनल अस्पताल लाया गया, जहां एक दंत चिकित्सक ने उनका इलाज किया।

खबर मिलते ही मंडी के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अपूर्व देवगन, मंडी के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (एडीसी) रोहित राठौर, मंडी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) मदन कुमार और मंडी के एएसपी सागर चंद समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए मंडी के जिला कलेक्टर अपूर्व देवगन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन जिले में अवैध खनन के मामलों पर नियंत्रण करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि “वह (एसडीएम ठाकुर) शाम को निरीक्षण के लिए ब्यास नदी के किनारे गए थे, जहां उन पर हमला किया गया। खनन वाहनों के साथ अन्य लोग मौके से भाग गए। उनके (एसडीएम ओमकांत ठाकुर) चेहरे पर चोटें आई हैं और उनका उपचार किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। मंडी प्रशासन जिले में अवैध खनन के मामलों पर नजर रखना और नियंत्रण करना जारी रखेगा।”

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सागर चंद्र ने कहा कि हमलावर को हिरासत में लिया गया है। एएसपी चंद्रा ने कहा कि “एसडीएम पर उस समय हमला किया गया जब वह खनन स्थल का निरीक्षण करने गए थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं और एफआईआर दर्ज करने से पहले हम उनका और उनके ड्राइवर का बयान भी लेंगे। हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×