Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मनाली से दिल्ली जा रही वोल्वो बस की ट्रक से भिड़ंत, चालक की मौत

NULL

04:58 PM Nov 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

अंबाला: अंबाला में आज तड़के एक ट्रक और हिमाचल रोडवेज की एक बस में जबरदस्त भिंडत में बस ड्राइवर हीरालाल निवासी मंडी की मौत हो गई जबकि बस का कंडक्टर विपुल निवासी कुल्लु सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनाली से दिल्ली जा रही कुल्लू डिपो की वोल्वो बस सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक के अगले पिछले पहिए बिल्कुल अलग हो गए। पुलिस ने मृतक बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस भीष्ण सड़क हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। यह हादसा अंबाला सिटी में जंडली पुल के निकट तड़के हुआ है। हिमाचल रोडवेज की मनाली से दिल्ली जा रही कुल्लू डिपो की बस सामने धीमी गति से चल रहे ट्रक में जा भिड़ी।

टक्कर के बाद बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रक हाईवे की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गया, जिस कारण उसके सारे पहिए टूट कर बिखर गए। बस चालक हीरालाल स्टेयरिंग और बस की टूटी बॉडी के बीच में बुरी तरह फंस गया। लहुलूहान अवस्था में हीरालाल को अस्पताल ले जाया गया वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल होकर बेहोश हुए बस कंडक्टर विपुल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। विपुल ने बताया कि वह देर शाम मनाली से बस संख्या एचपी 63-9361 लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

300 किलोमीटर का सफर तय कर जब अंबाला पहुचे थे तो छावनी बस स्टैंड से कुछ दूरी पर यह हादसा हो गया। उस समय बस में लगभग 19 सवारियां थी। कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई जिन्हें दिल्ली की बस में बिठाकर रवाना किया। इस हादसे के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लगना शुरू हो गया। बलदेव नगर थाना और ट्रैफिक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस और पलटे हुए ट्रक को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाते हुए यातयात को सुचारू करवाया। पुलिस ने मृतक ड्राइवर हीरालाल के परिजनों को सूचित कर दिया है। ड्राइवर के परिजनों के अंबाला पहुंचने के बाद ही उसके शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

(राजेन्द्र भारद्वाज)

Advertisement
Advertisement
Next Article