शादी से लेकर किसी भी Function के लिए बेस्ट हैं ये 4 Gold Bali, यहां देखें Latest Design
Gold Bali Designs For Daily Use: हर महिला को गहनों का बहुत शौक होता है। किसी को सिल्वर तो किसी को गोल्ड ज्वेलरी पहनना पसंद होता है। हर कोई आज के समय में गोल्ड में इंवेस्ट करना चाहता है। बहुत सी महिलाओं को सोने के गहने पहनने का मन तो करता है, लेकिन बजट की वजह से वो अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पातीं। आज हम आपको बताएंगे कि इस वेडिंग सीजन आप कैसे कम ग्राम में सुन्दर डिज़ाइन की गोल्ड बाली बनवा सकते है। चलिए आपको दिखाते हैं, गोल्ड बाली के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन। जिसे आप रोजाना के तौर पर भी पहन सकती हैं।
Gold Bali Designs For Daily Use: सोने की बाली के लेटेस्ट डिजाइन
1. सिंपल बाली डिजाइन
सोने की ये सिंपल बालियां हर किसी के कानों की खूबसूरती बढ़ा देती हैं। ये देखने में बेहद सुंदर नजर आती हैं। इन्हें आप कभी भी पहन सकती हैं। सिंपल बालियों में कोई डिजाइन नहीं होती है, बस ये गोलाकार होती हैं। इन बालियों की खास बात ये है कि ये आपको छोटी, बड़ी, भारी और हल्की हर डिजाइन में मिल जाएंगी। साथ ही इन्हें पहनने पर आपको बंद करने के लिए कुछ अलग-अलग से हुक की जरूरत नहीं होती। आप इन सिंपल बालियों को ऑफिस, घर, शादी या किसी भी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।
2. पंजाबी बाली डिजाइन
पंजाबी बाली की डिजाइन हमेशा कुछ अलग ही लुक देती है। लोगों ने बाली पहनना पंजाबी फैशन से ही सीखा है। जहां लड़कियां नक्काशीदार बड़ी-बड़ी बालियां पहनती थीं। इन बालियों को आप सूट-सलवार, साड़ियों पर और आप किसी भी प्रकार के कपड़ों के साथ पहन सकती हैं। ये थोड़ी भारी होती हैं पर देखने में बहुत सुंदर लगती हैं।
3. झूमका बाली डिजाइन
झुमका बाली डिजाइन लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इसमें बाली के नीचे एक बड़ा सा झूमका या फिर कई झूमके लगे हुए होते हैं। ये दिखने में काफी सुंदर और भारी नजर आते हैं। इन्हें पहनने पर कानों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। आप इसमें तरह-तरह की अलग-अलग डिजाइन को पसंद कर सकती हैं और उन्हें पहन सकती हैं।
4. मोर बाली डिजाइन
मोर बाली डिजाइन हर मौके के लिए परफेक्ट है। आप इसे कभी भी पहन सकती हैं। ये पंजाबी डिजाइन से ही ली गई है। आप इसे कभी भी पहन सकती हैं। सलवार सूट हो या फिर कोई भी साड़ी सब पर ये मोरी बाली डिजाइन पहनने पर सुंदर लगती हैं।
Also Read: अपने Special Day को और भी खास बनाने के लिए, देखें Trendy and Modern Mehndi Design