Gold Chain Design For Men: 5- 7 ग्राम गोल्ड में भी बन सकती है लड़कों के लिए मोटी चेन, देखें Gold Chain के ट्रेंडी डिजाइन
Gold Chain Design For Men: आजकल सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जिससे आम लोगों के लिए भारी सोने के गहने खरीदना मुश्किल हो गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सोने की चेन पहनने का सपना छोड़ दें। अब आप केवल 5- 7 ग्राम सोने में भी ऐसे आकर्षक डिजाइन बनवा सकते हैं जिनकी हर कोई तारीफ करेगा।
महिलाओं की तरह पुरुषों को भी ज्वेलरी का शौक होता है। अधिकतर लड़कों को अंगूठी और चेन का शौक होता है. अगर आप अपने बेटे या फिर पति के लिए गोल्ड चेन गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप यहां से गोल्ड चेन के लेटेस्ट डिजाइन देख सकते हैं। इन चेन डिजाइन को आप 5 से 7 ग्राम में बनवा सकते हैं।
Gold Chain Design For Men: देखें Gold Chain के ट्रेंडी डिजाइन
1. Simple Gold Chain

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए इस तरह के क्लासिक गोल्ड चेन परफेक्ट माने जाते हैं। ऐसे डिजाइंस डेली वियर में कैरी किए जा सकते हैं। इस तरह के डिजाइंस 5 से 7 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे।
2. Diamond Gold Chain

ऐसे डायमंड कट वाले गोल्ड चेन आपके लुक में ग्रेस ऐड करने का काम करती हैं। ऐसे डिजाइंस काफी खूबसूरती से बनाए जाते हैं जिसे आप हर तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे डिजाइंस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं।
3. Double Layered Gold Chain

डबल ट्यून गोल्ड चेन इन दिनों काफी ट्रेंड में है ऐसे में आप अपने पार्टनर के लिए इस डिजाइन को देख सकते हैं।
4. Locket Gold Chain

कुछ लड़कों को गोल्ड चेन के साथ लॉकेट बहुत पसंद आता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के लिए एत्थेटिक लॉकेट चेन का डिजाइन देख सकते हैं।
Also Read: Wedding Gift Idea! दुल्हन को गिफ्ट करें ये 5 Royal Gold Chains, जो बनेंगी उनका फैशन स्टेटमेंट

Join Channel