टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Gold Chain Design For Men: 5- 7 ग्राम गोल्ड में भी बन सकती है लड़कों के लिए मोटी चेन, देखें Gold Chain के ट्रेंडी डिजाइन

05:04 PM Nov 22, 2025 IST | Anjali Dahiya
Gold Chain Design For Men( Source: Social Media)

Gold Chain Design For Men: आजकल सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जिससे आम लोगों के लिए भारी सोने के गहने खरीदना मुश्किल हो गया है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सोने की चेन पहनने का सपना छोड़ दें। अब आप केवल 5- 7 ग्राम सोने में भी ऐसे आकर्षक डिजाइन बनवा सकते हैं जिनकी हर कोई तारीफ करेगा।

Advertisement

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी ज्वेलरी का शौक होता है। अधिकतर लड़कों को अंगूठी और चेन का शौक होता है. अगर आप अपने बेटे या फिर पति के लिए गोल्ड चेन गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप यहां से गोल्ड चेन के लेटेस्ट डिजाइन देख सकते हैं। इन चेन डिजाइन को आप 5 से 7 ग्राम में बनवा सकते हैं।

Gold Chain Design For Men: देखें Gold Chain के ट्रेंडी डिजाइन

1. Simple Gold Chain

Gold Chain Design For Men( Source: Social Media)

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए इस तरह के क्लासिक गोल्ड चेन परफेक्ट माने जाते हैं। ऐसे डिजाइंस डेली वियर में कैरी किए जा सकते हैं। इस तरह के डिजाइंस 5 से 7 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे।

2. Diamond Gold Chain

Gold Chain Design For Men( Source: Social Media)

ऐसे डायमंड कट वाले गोल्ड चेन आपके लुक में ग्रेस ऐड करने का काम करती हैं। ऐसे डिजाइंस काफी खूबसूरती से बनाए जाते हैं जिसे आप हर तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे डिजाइंस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं।

3. Double Layered Gold Chain

Gold Chain Design For Men( Source: Social Media)

डबल ट्यून गोल्ड चेन इन दिनों काफी ट्रेंड में है ऐसे में आप अपने पार्टनर के लिए इस डिजाइन को देख सकते हैं।

4. Locket Gold Chain

Gold Chain Design For Men( Source: Social Media)

कुछ लड़कों को गोल्ड चेन के साथ लॉकेट बहुत पसंद आता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर के लिए एत्थेटिक लॉकेट चेन का डिजाइन देख सकते हैं।

Also Read: Wedding Gift Idea! दुल्हन को गिफ्ट करें ये 5 Royal Gold Chains, जो बनेंगी उनका फैशन स्टेटमेंट

Advertisement
Next Article