W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold Choker Designs: ब्राइडल लुक की खूबसूरती बढाएंगे ये 22k गोल्ड के लेटेस्ट चोकर डिज़ाइन

01:51 PM Nov 12, 2025 IST | Anjali Dahiya
gold choker designs  ब्राइडल लुक की खूबसूरती बढाएंगे ये 22k गोल्ड के लेटेस्ट चोकर डिज़ाइन
Gold Choker Designs( Social Media)
Advertisement

Gold Choker Designs: हर महिला किसी भी फंक्शन में जाने से पहले अपने लुक को एकदम परफेक्ट अंदाज में देखना पसंद करती है। ऐसे में ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक का सलेक्शन यूनिक होना जरूरी होता है। आपने चाहे कितने भी गॉर्जियस ऑउटफिट पहने हों, लेकिन जब तक उसके संग ज्वेलरी यूनिक नहीं होगी तो लुक में निखार नहीं आएगा चोकर दशकों से ब्राइडल, लुक में आकर्षण पैदा करने के लिए जाने जाते रहे हैं।

ये गले के चारों ओर कसकर पहने जाने वाले नेकपीस एलिगेंट नेकपीस होते हैं और डिफाइन फैशन एक्सेसरी भी जो फिल्हाल वुड बी ब्राइडस की विश लिस्ट में सबसे आगे हैं।

Gold Choker Designs: खूबसूरती बढाएंगे ये 22k गोल्ड के लेटेस्ट चोकर डिज़ाइन

1. Rajputana Choker

Gold Choker Designs
Gold Choker Designs( Source: Social Media)

इस तरह के पर्ल बीड्स वाले जड़ाऊ राजपूताना चोकर की ख़ास बात यह है कि इसको आप हर तरह की बनारसी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के नेकलेस पर नग का काफी जड़ा हुआ काम किया हुआ रहता है।

2. Kundan Choker

Gold Choker Designs( Source: Social Media)
Gold Choker Designs( Source: Social Media)

कुंदन चोकर के डिजाइन दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आप 22k तक में मोती और गोल्ड से बने Gold Choker Designs खरीद कर खूबसूरत दिखें।

3. Temple Gold Choker

Gold Choker Designs( Source: Social Media)
Gold Choker Designs( Source: Social Media)

सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप टेंपल ज्वेलरी सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ज्वेलरी सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इस तरह के चोकर सेट से गला भरा-भरा नजर आता है।

4. Layered Gold Choker

Gold Choker Designs( Source: Social Media)
Gold Choker Designs( Source: Social Media)

इस तरह के लयेरेड चोकर डिज़ाइन आपको रॉयल लुक देते है, इस तरह के ज्वेलरी सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इस तरह के चोकर को आप साड़ी या लहंगे दोनों के साथ पहन सकते है।

5. Heavy Gold Choker

Gold Choker Designs
Gold Choker Designs

ये गले के चारों ओर कसकर पहने जाने वाले नेकपीस एलिगेंट नेकपीस होते हैं और डिफाइन फैशन एक्सेसरी भी जो फिल्हाल वुड बी ब्राइडस की विश लिस्ट में सबसे आगे हैं।

Also Read: Sui Dhaga Gold Earrings Designs: वर्किंग वूमेन के लिए बेस्ट है इस तरह के खूबसूरत गोल्ड सुई धागा ईयररिंग

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×