Gold Choker Designs: ब्राइडल लुक की खूबसूरती बढाएंगे ये 22k गोल्ड के लेटेस्ट चोकर डिज़ाइन
Gold Choker Designs: हर महिला किसी भी फंक्शन में जाने से पहले अपने लुक को एकदम परफेक्ट अंदाज में देखना पसंद करती है। ऐसे में ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक का सलेक्शन यूनिक होना जरूरी होता है। आपने चाहे कितने भी गॉर्जियस ऑउटफिट पहने हों, लेकिन जब तक उसके संग ज्वेलरी यूनिक नहीं होगी तो लुक में निखार नहीं आएगा चोकर दशकों से ब्राइडल, लुक में आकर्षण पैदा करने के लिए जाने जाते रहे हैं।
ये गले के चारों ओर कसकर पहने जाने वाले नेकपीस एलिगेंट नेकपीस होते हैं और डिफाइन फैशन एक्सेसरी भी जो फिल्हाल वुड बी ब्राइडस की विश लिस्ट में सबसे आगे हैं।
Gold Choker Designs: खूबसूरती बढाएंगे ये 22k गोल्ड के लेटेस्ट चोकर डिज़ाइन
1. Rajputana Choker
इस तरह के पर्ल बीड्स वाले जड़ाऊ राजपूताना चोकर की ख़ास बात यह है कि इसको आप हर तरह की बनारसी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के नेकलेस पर नग का काफी जड़ा हुआ काम किया हुआ रहता है।
2. Kundan Choker
कुंदन चोकर के डिजाइन दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। आप 22k तक में मोती और गोल्ड से बने Gold Choker Designs खरीद कर खूबसूरत दिखें।
3. Temple Gold Choker
सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में आप टेंपल ज्वेलरी सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ज्वेलरी सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इस तरह के चोकर सेट से गला भरा-भरा नजर आता है।
4. Layered Gold Choker
इस तरह के लयेरेड चोकर डिज़ाइन आपको रॉयल लुक देते है, इस तरह के ज्वेलरी सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इस तरह के चोकर को आप साड़ी या लहंगे दोनों के साथ पहन सकते है।
5. Heavy Gold Choker
ये गले के चारों ओर कसकर पहने जाने वाले नेकपीस एलिगेंट नेकपीस होते हैं और डिफाइन फैशन एक्सेसरी भी जो फिल्हाल वुड बी ब्राइडस की विश लिस्ट में सबसे आगे हैं।