Gold Earring Designs 2025: गोल्ड इयररिंग्स बनवाने का प्लान है? तो देखें ये 6 ट्रेंडी डिजाइन जो आपका लुक बदल देंगे
Gold Earring Designs 2025:भारत में लगभग हर महिला सोने के गहने पहनना पसंद करती है। जब भी किसी महिला के पास पासी होते हैं, वो सबसे पहले अपने लिए गहने बनवाती हैं। खासतौर पर बात करें इयररिंग्स की तो महिलाओं को झुमके पहनना पसंद होते हैं। लेकिन आजकल कुछ वर्किंग वीमेन भी हैं, जो चाहती है कि कुछ लाइट वेट और ट्रेंडी डिज़ाइन इयररिंग्स हो जो हर लुक पर चल जाएं। आप भी इयररिंग्स बनवाने का सोच रही है? तो ये डिज़ाइन देख लें। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ट्रेंडी और यूनिक इयररिंग्स डिजाइंस, जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
Small Gold Earrings For Office: ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए इयररिंग्स डिजाइन
1. स्टड इयररिंग्स (Stud Earrings)

आजकल स्टड इयररिंग्स बहुत पसंद किए जाते हैं। आपको सिंपल और एलीगेंट लुक पसंद है, तो ये इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट हैं। ये रोजाना पहनने या ऑफिस पार्टी के लिए भी परफेक्ट है। इन्हें आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।
2. हूप्स इयररिंग्स (Hoops Earrings)

गोल्ड हूप्स इयररिंग्स ट्रेंड में हैं, ये पार्टी और कैजुअल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है। ये इयररिंग्स आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देंगे। इस डिज़ाइन के इयररिंग्स बनवाकर पहनेंगे, तो हर कोई तारीफ करेगा।
3. पर्ल परफेक्शन इयररिंग्स (Pearl Perfection Earrings)

आप अपने ऑफिस के लुक को गॉर्जियस बनाना चाहती हैं, तो इस तरह के गोल्ड खूबसूरत पर्ल परफेक्शन इयररिंग्स बनवा सकती हैं। ये इयररिंग्स न सिर्फ दिखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि लुक में चार चांद लगा देते हैं।
Latest Gold Jhumka Designs: देखें ये लेटेस्ट झुमका डिजाइन
1. डबल लेयर्ड झुमका (Double Layered Jhumka)

आप शादी-पार्टी के झुमके बनवाने कि सोच रहे हैं, तो इस तरह के डबल लेयर्ड झुमके बनवा सकते हैं। इस तरह के झुमके साड़ी, सूट और लहंगे पर खूब जचेंगे। ये आपको स्टाइलिश और रॉयल लुक देंगे।
2. टेंपल झुमका (Temple Jhumka)

आजकल टेंपल डिजाइन गोल्ड के इयररिंग्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप अपने लुक को थोड़ा साउथ इंडियन टच देना चाहती हैं, तो इस तरह की इयररिंग्स बनवाएं। ये गोल्ड झुमके ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देंगे।
3. स्टोन झुमका (Stone Jhumka)

इस तरह के गोल्ड पर स्टोन लगे हुए झुमके ट्रेंड में हैं। इसमें आप अपनी पसंद के कलरफुल स्टोन लगवाकर, खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। ये इयररिंग्स आप फैमिली फंक्शन या पार्टी में ट्राई कर सकते हैं। ये झुमके आपको ग्रेसफुल लुक देंगे।
यह भी पढ़ें: गोल्ड खरीदने का बेस्ट टाइम! 18 कैरेट Gold Necklace और Rings की ये 7 Designs आपको देंगी रॉयल लुक

Join Channel