टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Gold Earrings Designs For Daily Use: गोल्ड इयररिंग के लेटेस्ट डिजाइंस हैं डेली वियर के लिए परफेक्ट, मिलेगा स्टाइलिश लुक

05:03 PM Nov 27, 2025 IST | Anjali Dahiya
Gold Earrings Designs For Daily Use( Source: Social Media)

Gold Earrings Designs For Daily Use: बहुत से लोगों को गोल्ड के गहने पहनने का बेहद ज्यादा शौक होता है। बहुत से लोग शादी-ब्याह पर दुल्हन को सोने के गहने भेंट में देते हैं, तो कई लोग घर के छोटे बच्चों को सोने के कड़े, चेन और तरह-तरह के भगवान बने लॉकेट गिफ्ट करते हैं। गोल्ड चेन पहनने का भी शौक कई लोगों को होता है।

Advertisement

कई महिलाओं को गोल्ड के गहने पहनने का बेहद ज्यादा शौक होता है। कई महिलाएं लाइट वेट गोल्ड इयररिंग्स की तलाश में रहती हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ गोल्ड इयररिंग के लेटेस्ट डिजाइंस लेकर आये है जो डेली वियर में पहन सकती है।

Gold Earrings Designs For Daily Use: 1 से 2 ग्राम गोल्ड इयररिंग के लेटेस्ट डिजाइंस

1. Simple Gold and Diamond Earrings

Gold Earrings Designs For Daily Use( Source: Social Media)

आजकल इस तरह के स्टोन जड़े हुए इयररिंग्स काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहें हैं। गोल्ड के बेस पर इस तरह के स्टोन जड़े हुए गोल्ड के इयररिंग्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकते हैं। इस तरह के इयररिंग्स आप एथनिक वियर के साथ ही वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं। बहुत से लोग सिंपल स्टोन की जगह डायमंड भी लगवाना पसंद करते हैं। अगर आपको बजट के अंदर गोल्ड के स्टोन जड़े हुए इयररिंग्स बनवाने हैं तो आप डायमंड की जगह अमेरिकन डायमंड जड़वा सकते हैं।

2.  Gold Earrings

Gold Earrings Designs For Daily Use( Source: Social Media)

इस तरह के गोल्ड के टॉप्स डेली वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं। अगर आपको लाइट वेट के गोल्ड इयररिंग्स की तलाश है तो आपके लिए इस तरह के टॉप्स बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के लाइट वेट टॉप्स शादी-शुदा महिलाओं के साथ ही कॉलेज की लड़कियों पर भी बेहद खूब जचते हैं। बहुत सी महिलाएं सुनार को डिजाइन दें कर गोल्ड के इयररिंग्स बनवाती हैं, तो कई महिलाएं रेडीमेड गोल्ड इयररिंग खरीद कर पहनती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आप 1 से 2 ग्राम सोने में आराम से बनवा या खरीद सकती हैं।

3. Gold Jhumka

Gold Earrings Designs For Daily Use( Source: Social Media)

आजकल इस तरह के छोटे लटकन वाले इयररिंग्स भी महिलाओं के बीच बेहद पॉपुलर हो रहे हैं। इस तरह के इयररिंग डिजाइंस हर तरह के एथनिक आउटफिट के साथ बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। ये डिजाइंस 2 से 3 ग्राम सोने में आसानी से बनकर तैयार हो सकते हैं।

4. Sui Dhaga Gold

Gold Earrings Designs For Daily Use( Source: Social Media)

यदि आप कुछ हैवी सा बनवाने का सोच रही हैं तो इस डिजाइन से बेहतर विकल्प आपके लिए हो ही नहीं सकता। ऐसी डिजाइन उन महिलाओं पर खूब जचेगी, जिनकी नई-नई शादी हुई है। नई दुल्हनें ऐसी डिजाइन के ईयररिंग्स पहनकर अपना सादगी भरा खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं।

5. Gold Tops

Gold Earrings Designs For Daily Use( Source: Social Media)

इस तरह के गोल्ड टॉप्स इयररिंग्स आजकल के जनरेशन को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। ये इयररिंग्स फॉर्मल वियर के साथ भी पहने जा सकते हैं। इस तरह के इयररिंग्स काफी कंफर्टेबल और इजी टू कैरी होते हैं।

Also Read: Sui Dhaga Gold Earrings Designs: वर्किंग वूमेन के लिए बेस्ट है इस तरह के खूबसूरत गोल्ड सुई धागा ईयररिंग

Advertisement
Next Article