Gold Jhumka Design: सूट हो या साड़ी, सबके साथ बेस्ट लगेंगी 22K गोल्ड की ये झुमकियां, जानिए इनके दाम
Gold Jhumka Design: भारत में बहुत से लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं तो कुछ महिलाओं को गोल्ड के गहने खूब भाते हैं। कई महिलाओं को झुमकों का बेहद ज्यादा शौक होता है। बहुत सी महिलाएं गोल्ड की ज्वेलरी खरीदना पसंद करती हैं तो कुछ महिलाओं को सोने के बनवाएं हुए गहने पसंद आते हैं।कई महिलाएं गोल्ड झुमके के लेटेस्ट डिजाइंस की तलाश में रहती हैं जो उनके लुक में चार चांद लगा दे। आज हम आपको इस आर्टिकल से इन गोल्ड झुमके के लेटेस्ट डिज़ाइन के साथ, इनके दाम भी बताएंगे।
Gold Jhumka Design: गोल्ड झुमके के लेटेस्ट डिजाइंस बना देंगे सबको आपके लुक का फैन
1. Chandbali Gold Jhumka
अगर आपका चेहरा गोल है और आप भारी डिजाइन के फैंसी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो इस तरह क्र खूबसूरत डिजाइन वाली चांदबाली इयररिंग्स को कानों में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की खूबसूरत डिजाइंस में आपको पालकी और अनकट डायमंड में कई तरह की डिजाइन देखने को मिल सकते हैं।
2. Temple Jhumka
टेम्पल जूलरी तो साउथ इंडिया में काफी ज्यादा मशहूर है। इन जूलरी में भगवान की फोटो होती है और खासतौर से शादियों के लिए ये दुल्हन की पहली पसंद बन रहा है। अगर आप भी टेम्पल जूलरी लेने की सोच रहे हैं तो ये डिजाइन्स देखें।
3. Floral Gold Jhumka
फ्लोरल वाला ये गोल्ड झुमका बी बेहद खूबसूरत है। ये ज़्यादा बड़ा नहीं है ऐसे में इसे डेली वियर के हिसाब से भी पहना जा सकता है। शादी के बाद हर नई दुल्हन को रोज़ ही इन्हें पहनना होता है। तो उसके लिए ये वाले गोल्ड झुमके परफेक्ट हैं।
4. Gold Stone Jhumka
आजकल इस तरह के स्टोन जड़े हुए झुमके भी बाजार में खूब धूम मचा रहे हैं। गोल्ड के बेस पर स्टोन, कुंदन या डायमंड जड़े हुए इस तरह के गोल्ड झुमके आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं।
5. Rajasthani Ghoomar Design Jhumka
राजस्थानी घूमर डिज़ाइन वाला ये झुमका भी बहुत खूबसूरत है। इस झुमके में घूमर करती हुई एक लेडी की डिज़ाइन बनी है। नीचे की झुमकी को लहंगे के घेर की तरह डिज़ाइन दिया गया है। ये डिज़ाइन बेहद यूनिक और खूबसूरत है।