Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय स्टंट साइकिल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को जांगिड़ समाज ने किया सम्मानित

NULL

06:22 PM Sep 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

राजस्थान के जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्टंट साइकिल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य जांगिड़ सहित जांगिड़ समाज की कई प्रतिभाओं को आज यहां सम्मानित किया गया।

जांगिड़ विकास समिति के अध्यक्ष चंद्र दत्त जांगिड़ ने बताया कि समिति द्वारा आयोजित ज्ञारहवें प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इस वर्ष पौलेंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्टंट साइकिल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले जयपुर के लक्ष्य जांगिड़ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिभा के कारण लक्ष्य का नाम वल्र्ड रिकार्ड सेटर्स, लिम्का बुक्स आफ रिकार्ड और इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हैं। उसने शीर्षासन करते हुए साइकिल चलाने का सर्वाधिक दूरी विश्व रिकार्ड भी बनाया हैं।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली करीब 220 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले तथा एमबीए, बीटेक, एमसीए तथा अन्य पाठ्यक्रम में सत्तर प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस मौके अजमेर बोर्ड में बारहवीं कक्षा के 61, सीबीएससी के तेरह, अजमेर बोर्ड की दसवीं कक्षा के 55 एवं सीबीएससी के 21 तथा आठवीं कक्षा के 68 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इसी तरह केंद्र एवं राज्य सरकार में इस वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) एवं राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) में चयन होने वाले समाज के युवा तथा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

समिति के प्रवक्ता छगन लाल शर्मा ने बताया कि इस मौके समिति की पुस्तिका प्रोत्साहन 2017 का विमोचन भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके समिति द्वारा इन प्रतिभाओं में से कई बच्चों को साइकिल भी दी गई। इसके अलावा समिति तीन होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति भी देगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article