Gold Price : लगातार सातवें दिन सस्ता हुआ सोना, 7 दिन में 3,200 रुपए तक गिरा दाम
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में लगातार सातवें कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई है। बीते एक हफ्ते में सोने की कीमत में कुल 3,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को भी सोने के दाम में गिरावट जारी रही और यह 200 रुपए की गिरावट के साथ बंद हुआ। जानकारों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर आर्थिक और भू-राजनीतिक तनाव में कमी, डॉलर इंडेक्स की गिरावट और महंगाई के दबाव में राहत सोने की कीमत में गिरावट की प्रमुख वजहें मानी जा रही हैं। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में पश्चिम एशिया में फिर से तनाव बढ़ने की संभावना के चलते सोने की कीमतों में फिर से तेजी लौट सकती है।
दिल्ली में सोना फिर हुआ सस्ता
देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम 200 रुपये की गिरावट के साथ 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को इसका भाव 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत में भी 150 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे इसका दाम घटकर 97,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। इससे पहले यह 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह सोने की कीमत में लगातार सातवें दिन गिरावट देखी गई है, जिससे खरीदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। इसके साथ ही, चांदी की कीमत में भी सोमवार को 200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। अब चांदी का भाव 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जो कि शुक्रवार को 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम था।
बीते 7 दिन में सोने की कीमत में बदलाव
तारीख गिरावट (रुपए/10 ग्राम)
19 जून 150
20 जून 600
23 जून 160
24 जून 900
25 जून 200
26 जून कोई बदलाव नहीं
27 जून 930
30 जून 200
कुल 3,140 रुपए
क्यों हो रही है सोने की कीमतों में गिरावट?
बीते एक महीने में डॉलर इंडेक्स में करीब 1.5% की गिरावट आई है, जिससे सोने की मांग पर असर पड़ा है। इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमत 78 डॉलर से गिरकर 67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुकी है। इससे महंगाई का दबाव घटा है और सोने की डिमांड कम हुई ईरान-इजराइल के बीच तनाव में कमी और एक हफ्ते से चल रहे सीजफायर के कारण सोने की ‘सेफ हैवन’ मांग घटी है। साथ ही अमेरिका और अन्य देशों में आर्थिक गतिविधियों में सुधार और व्यापारिक समझौतों पर प्रगति से निवेशकों की सोने में रुचि कम हो रही है।