Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

त्योहारी सीजन में गिरे सोने के दाम, 800 रुपये सस्‍ता हुआ GOld

07:27 AM Oct 11, 2024 IST | Aastha Paswan

Gold Price: त्‍योहारों पर पत्‍नी और परिवार को ज्‍वैलरी दिलाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। नवरात्र के सप्‍ताह में ही सोने का भाव करीब 1,500 रुपये नीचे आ गया है और आगे भी इसमें नरमी बने रहने की संभावना है।

800 रुपये सस्‍ता हुआ GOld

त्योहारों के सीजन में सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। दिवाली और धनतेरस में खास तौर पर सोने-चांदी की खरीद होती है। यही कारण है कि इस सीजन में सोने चांदी का भाव काफी बढ़ जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। जी हां, सोने-चांदी खरीदने की इच्छा रखने वालों के इस त्योहार बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। क्योंकि अब सोना सस्ता हो गया है। बीते चार दिनों से सोने के भाव में गिरावट आ रही है। सोने का भाव बीते चार दिनों में 1500 रुपये गिर गया है। खरीदारों के लिए यह सुनहरा मौका है।

Advertisement

70,460 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोने के हाजिर भाव में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान कीमतें करीब 1,500 रुपये नीचे आ चुकी हैं। दिल्‍ली सराफा बाजार की बात करें तो गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 760 रुपये गिरकर 76,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पहुंच गया। इसी तरह, 22 कैरेट सोने का भाव भी 700 रुपये नीचे आया और 70,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है।

हफ्तेभर में 1,500 रुपये सस्‍ता

सोने और चांदी की कीमतों में इस सप्‍ताह लगातार गिरावट दिखी है। हाजिर बाजार में सोने का भाव हफ्ते भर में करीब 1,500 रुपये टूट गया है। 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना इस दौरान लगातार चार दिनों तक गिरा। इससे पहले बुधवार को भी सोने की कीमत 600 रुपये नीचे आई थी। इस तरह देखा जाए तो महज दो दिन में ही सोने का भाव 1,300 रुपये टूट गया। पूरे महीने की बात करें तो सोना 4.76 फीसदी नीचे आया है। इतना ही नहीं चांदी भी गुरुवार को करीब 3,000 रुपये नीचे आई है। इस सप्‍ताह चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दिखी है।

त्‍योहारों पर कितना रहेगा भाव

आईआईएफएल सिक्‍योरिटीज में कमोडिटी एक्‍सपर्ट अनुज गुप्‍ता का कहना है कि सोने की कीमतें इस बार त्‍योहारी सीजन में ज्‍यादा ऊपर नहीं जाएंगी। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और फेड रिजर्व के ब्‍याज दरें घटाने के दबाव में सोने का भाव टूट रहा है। अनुमान है कि धनतेरस और दिवाली जैसे त्‍योहारों पर भी सोने का भाव 74 से 76 हजार रुपये के बीच रहेगा, जो पहले 80 के पार जाने का अनुमान लगाया जा रहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Next Article