Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले ने मचाई वैश्विक हलचल, तेजी से उछला सोना

अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से बढ़े सोने के दाम

08:06 AM Jun 11, 2025 IST | Amit Kumar

अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से बढ़े सोने के दाम

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला. 24 कैरेट सोने का दाम 820 रुपए की वृद्धि के साथ 98,490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 750 रुपए बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया.

America News: अमेरिका की एक अदालत के फैसले ने वैश्विक वित्तीय बाजारों में हलचल मचा दी है. इस फैसले का सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला है. कोर्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ (आयात शुल्क) जारी रखने की अनुमति दे दी है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत में हलचल भरा माहौल बन गया है. इसके चलते सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने की मांग में तेज़ी आई है और दाम तेजी से बढ़े हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला. 24 कैरेट सोने का दाम 820 रुपए की वृद्धि के साथ 98,490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 750 रुपए बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया. हालांकि चांदी की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है. बुधवार को चांदी 1,07,100 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर रही.

वैश्विक बाजार में भी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो हाजिर सोना 12.09 डॉलर प्रति औंस की बढ़ोतरी के साथ 3,334.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसके विपरीत, हाजिर चांदी की कीमत 0.5% गिरावट के साथ 36.34 डॉलर प्रति औंस रह गई. एक्स्पर्ट्स के अनुसार, अमेरिका-चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं पर टैरिफ फैसले की मार पड़ी है, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा है और वे अब सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं.

क्या बोले एक्सपर्ट?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी संघीय अपील कोर्ट के इस फैसले से बाजार में अस्थिरता आई है. अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आयात शुल्क जारी रखने की अनुमति दी, जिससे वैश्विक व्यापार पर दबाव बढ़ गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका और चीन के बीच लंदन में हुई दो दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार तनाव कम करने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब वह सकारात्मक माहौल भी फीका पड़ गया है.

Advertisement

पाक आतंकी शाहजेब कनाडा से अमेरिका हुआ प्रत्यर्पित

भू-राजनीतिक तनाव भी है कारण

कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य-पूर्व में बढ़ते टकराव के चलते भी सोने की मांग बढ़ी है. कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला के अनुसार, निवेशक अब अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डेटा की ओर देख रहे हैं, जिससे अमेरिकी मौद्रिक नीति की दिशा के बारे में संकेत मिलेंगे.

Advertisement
Next Article