Gold Rate Today 2022: त्योहार के बाद सोना 101 रूपये हुआ सस्ता, चांदी भी 334 रूपये लुढ़की
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 101 रुपये टूटकर 51,024 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
08:11 PM Oct 27, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 101 रुपये टूटकर 51,024 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत भी 334 रुपये लुढ़ककर 58,323 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर से नीचे आया। इसके बाद यहां आरंभिक कारोबार में रुपया 67 पैसे की तेजी के साथ 82.14 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया।

Advertisement
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,664 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 19.41 डॉलर प्रति औंस रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमतों में गिरावट से घरेलू बाजार में सोने में गिरावट आई।’’
Advertisement