Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नवरात्रि के दूसरे दिन सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा उथल-पुथल, देखें देशभर के लेटेस्ट रेट

11:36 AM Sep 23, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Gold Rate Today 23 September

Gold Rate Today 23 September: मंगलवार, 23 सितंबर 2025 शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है। ऐसे में आज सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा उथल-पुथल देखा जा रहा है। वहीं इसका असर सोना-चांदी के खरीदारों पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि सोने की कीमतों में उछाल दिख रहा है तो चांदी की कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है।

Gold Silver Rate Today 23 September: सोने-चांदी की कीमत में बदलाव

Advertisement
Gold Rate Today 23 September

बता दें कि देश के अधिकांश शहरों की बुलियन मार्केट में सोने का दाम 100 रुपये तक बढ़ा है। दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, नोएडा, गाजियबाद जैसे नार्थ इंडिया के शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,13,200 रुपये के पास कारोबार कर रहा है। वहीं, मुंबई और कोलकाता जैसे मुख्य शहरों में गोल्ड रेट 1,13,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास है। चांदी की कीमत 1,38,100 रुपये प्रति केजी है। जानें आज 23 सितंबर 2025 को क्या है सोने-चांदी का ताजा भाव।

आज का सोने-चांदी के भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

धातुशुद्धता / ग्रेडभाव (₹)मात्र‍ा
सोना24 कैरेट₹1,12,155प्रति 10 ग्राम
सोना23 कैरेट₹1,11,706प्रति 10 ग्राम
सोना22 कैरेट₹1,02,734प्रति 10 ग्राम
सोना18 कैरेट₹84,116प्रति 10 ग्राम
सोना14 कैरेट₹65,611प्रति 10 ग्राम
चांदी999₹1,32,869प्रति किलोग्राम

Gold Rate Today 23 September: विस्तार से जानते है प्रमुख शहरों में सोने का भाव (10 ग्राम)

शहर22 कैरेट सोना (₹ / 10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹ / 10 ग्राम)
दिल्ली₹1,03,810₹1,13,230
मुंबई₹1,03,660₹1,13,080
अहमदाबाद₹1,03,350₹1,13,080
चेन्नई₹1,04,310₹1,13,790
कोलकाता₹1,03,350₹1,13,080
गुरुग्राम₹1,03,810₹1,13,230
लखनऊ₹1,03,810₹1,13,230
बेंगलुरु₹1,03,350₹1,13,080
जयपुर₹1,03,810₹1,13,230
पटना₹1,03,350₹1,13,080
भुवनेश्वर₹1,03,350₹1,13,080
हैदराबाद₹1,03,350₹1,13,080

Silver Rate Today 23 September: यहां देखें विभिन्न शहरों में चांदी का भाव (per kg):

  • शहरस्रोतचांदी का भाव (₹ / किलोग्राम)
    दिल्लीABP News₹1,42,486
    दिल्लीGoodreturns₹1,38,100
    मुंबईGoodreturns₹1,38,100
    त्रिची₹1,48,100
    नागपुर₹1,38,000

Gold Silver Rate: कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण

सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव विभिन्न कारकों से प्रभावित होते हैं, जैसे वैश्विक सोने की मांग, विभिन्न देशों की मुद्राओं का मूल्य और ब्याज दरें आदि।

नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली में गोल्ड-सिल्वर का भाव

सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया। सोने की कीमत में 2,200 रुपये की तेज़ बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें-नवरात्रि और GST के नए रेट से सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, देखें देशभर के ताजा भाव

Advertisement
Next Article