W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold Rate Today: शादी के सीजन में सोने में गिरावट, प्रति 10 ग्राम पहुंचा इतना भाव, चांदी भी पड़ी फीकी

रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

04:41 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team

रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

gold rate today  शादी के सीजन में सोने में गिरावट  प्रति 10 ग्राम पहुंचा इतना भाव  चांदी भी पड़ी फीकी
Advertisement
देश में सोने में बुधवार को गिरवाट दर्ज की गई  जो कि ग्राहको के लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रूपये टूटते के साथ ही 53,000 रूपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। आपकों बता दें कि पिछली बार देश में सोना प्रति दस ग्राम 53,371 रुपये पर बंद हुआ था। इसे के साथ ही चांदी भी 66 रूपये की गिरावट के साथ 63,199 प्रति किलो पहुंच गया था।
Advertisement
Gold Price Today Change in the prices of gold and silver know the price  from 14 to 24 carat in bullion market - Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा  बाजार में सोना 152
Advertisement
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और जोखिम उठाने की धारणा में सुधार के बीच दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।’’ डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे सुधरकर 81.44 रुपये प्रति डॉलर हो गया।
Advertisement
Gold prices down Rs 1400, silver prices fall Rs 2500 in 24 hours | 24 घंटे  में 1400 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में 2500 रुपए से ज्यादा गिरावट |  Patrika News
परमार ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा करने के संकेतों की वजह से डॉलर में आई गिरावट के बाद कॉमेक्स में हाजिर सोना मई, 2021 के बाद से अपने सबसे बड़े मासिक लाभ की ओर बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,756.5 डॉलर प्रति औंस और 21.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थे।
Author Image

Advertisement
Advertisement
×