Gold Rate Today: शादी के सीजन में सोने में गिरावट, प्रति 10 ग्राम पहुंचा इतना भाव, चांदी भी पड़ी फीकी
रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 53,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
04:41 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team
देश में सोने में बुधवार को गिरवाट दर्ज की गई जो कि ग्राहको के लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रूपये टूटते के साथ ही 53,000 रूपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। आपकों बता दें कि पिछली बार देश में सोना प्रति दस ग्राम 53,371 रुपये पर बंद हुआ था। इसे के साथ ही चांदी भी 66 रूपये की गिरावट के साथ 63,199 प्रति किलो पहुंच गया था।
Advertisement
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और जोखिम उठाने की धारणा में सुधार के बीच दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।’’ डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे सुधरकर 81.44 रुपये प्रति डॉलर हो गया।
परमार ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा करने के संकेतों की वजह से डॉलर में आई गिरावट के बाद कॉमेक्स में हाजिर सोना मई, 2021 के बाद से अपने सबसे बड़े मासिक लाभ की ओर बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,756.5 डॉलर प्रति औंस और 21.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थे।
Advertisement