शाम होते-होते सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट! मंगलवार को गोल्ड 1100 रुपए तो सिल्वर... जल्द देखे लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price Drop: पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी दोनों ही धातुओं के दाम तेज़ी से बढ़ रहे थे, लेकिन मंगलवार को इनके रेट अचानक जोरदार तरीके से गिर गए। खास बात यह है कि चांदी ने सोमवार को ही अपना नया लाइफ-टाइम हाई बनाया था, लेकिन केवल एक दिन में ही इसमें हजारों रुपये की गिरावट आ गई। वहीं सोना भी 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक सस्ता हुआ है।
Gold Silver Price Drop: MCX पर चांदी के भाव में तेज गिरावट
सबसे पहले बात चांदी की कीमतों की करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को चांदी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सोमवार को चांदी 1,82,030 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, लेकिन मंगलवार को इसका भाव फिसलकर 1,77,372 रुपये प्रति किलो तक आ गया। यानी केवल एक दिन में चांदी में लगभग 4658 रुपये प्रति किलो की तेज गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट सोमवार के हाई लेवल के मुकाबले काफी ज्यादा रही।
24 Carat Gold rate Today: सोने के दाम में भी आई गिरावट
सोना भी मंगलवार को सस्ता हो गया। 5 फरवरी एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स का भाव सोमवार को 1,30,652 रुपये था, लेकिन मंगलवार को यह गिरावट के साथ खुला और ट्रेडिंग के दौरान लगातार नीचे जाता रहा। खबर लिखे जाने तक सोना 1,29,355 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था। यानी 24 कैरेट सोना एक दिन में लगभग 1297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया।

Gold Silver Rate Today: घरेलू बाजार में सस्ता हुआ सोना-चांदी
आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार घरेलू बाजार में भी सोना और चांदी दोनों के रेट में गिरावट देखी गई। 24 कैरेट गोल्ड मंगलवार सुबह 1,29,141 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि सोमवार को यह 1,28,800 रुपये था। बाजार बंद होते-होते सोना और नीचे आकर 1,27,593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी एक दिन में 1207 रुपये की कमी।
चांदी भी 1,75,180 रुपये प्रति किलो से लुढ़ककर 1,74,650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यानी चांदी 530 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई। आईबीजेए द्वारा जारी किए गए रेट पूरे देश में एक समान माने जाते हैं। हालांकि ज्वेलरी खरीदते समय इनमें GST और मेकिंग चार्ज जोड़ दिए जाते हैं, जिसके कारण अंतिम कीमत थोड़ी अधिक हो जाती है।

22 Carat Gold Rate Today: ज्वेलरी खरीदते समय रखें ये बातें ध्यान
सोना-चांदी के रेट घटने पर लोग अक्सर खरीदारी की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं, तो उसकी शुद्धता जरूर जांचें। हॉलमार्क देखकर ज्वेलरी की पवित्रता पहचानना आसान होता है:
- 24 कैरेट सोना = 999 का निशान
- 22 कैरेट सोना = 916 का निशान
- 18 कैरेट सोना = 750 का निशान
इन नंबरों से ज्वेलरी की गुणवत्ता और उसकी कैरेट वैल्यू पता चल जाती है।
यह भी पढ़ें: सोने की कीमत में भारी उछाल, चांदी 2 लाख के करीब, कब होगा सोना सस्ता? देखें आज का ताजा भाव

Join Channel