W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Good News! 19 नवंबर को सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, देखें सभी कैरेट के लेटेस्ट रेट

09:30 AM Nov 19, 2025 IST | Shivangi Shandilya
good news  19 नवंबर को सोना चांदी की कीमतों में भारी गिरावट  देखें सभी कैरेट के लेटेस्ट रेट
Gold Silver Rate Today 19 Nov
Advertisement

Gold Silver Rate Today 19 Nov: आज बुधवार, 19 नवंबर 2025 को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में भारी बदलाव देखने को मिला है, जिससे खासकर खरीदारों पर इसका असर देखने को मिल सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को सुबह तक 24 कैरेट सोने का दाम घटकर 1,22,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी का भाव भी नीचे गिरकर 1,53,706 रुपये प्रति किलो हो गया।

22 Carat Gold rate today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी बदलाव

Gold Silver Rate Today 19 Nov
Gold Silver Rate Today 19 Nov (credit-sm)

मालूम हो कि शादी सीजन शुरू है। इस सीजन में लोग जमकर सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं। रोज इनकी कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है। आज बुधवार को गोल्ड-सिल्वर के दामों में कमी आई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, बुधवार सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,22,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी का भाव भी गिरकर 1,53,706 रुपये प्रति किलो रह गया।

इसके अलावा, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गई, जबकि चांदी की कीमत 1,56,000 रुपये प्रति किलो हो गई। विदेशी बाजारों में सोने की कीमत 4,042.32 डॉलर प्रति औंस रह गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 50.49 डॉलर प्रति औंस हो गई।
आइए अब देखते हैं IBJA द्वारा जारी किए गए ताजा रेट, जिसमें 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के साथ-साथ चांदी की लेटेस्ट कीमतें शामिल हैं।

Gold Silver Rate Today 19 Nov: आज का सोने-चांदी का भाव:- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

Gold Silver Rate Today 19 Nov (credit-sm)
Gold Silver Rate Today 19 Nov (credit-sm)
धातु / शुद्धतामात्राआज का रेट
सोना (Gold)
24 कैरेट10 ग्राम₹ 1,22,180
23 कैरेट10 ग्राम₹ 1,21,691
22 कैरेट10 ग्राम₹ 1,11,917
18 कैरेट10 ग्राम₹ 91,635
14 कैरेट10 ग्राम₹ 71,475
चांदी (Silver)
999 शुद्धता1 किलोग्राम₹ 1,53,706

24 Carat Gold Rate Today: देशभर में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

आज देश के कई शहरों में 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम से ₹1,34,911 से 122180 रुपये प्रति10 ग्राम के बीच है। यहां देखें आज का सोने-चांदी का भाव।

Gold Silver Rate Today 19 Nov: विस्तार से जानते है प्रमुख शहरों में सोने का भाव (10 ग्राम)

Gold Silver Rate Today 19 Nov
Gold Silver Rate Today 19 Nov (credit-sm)
शहर22 कैरट (10 ग्राम)24 कैरट (10 ग्राम)
दिल्ली₹ 1,13,490₹ 1,23,800
मुंबई₹ 1,13,340₹ 1,23,650
कोलकाता₹ 1,13,340₹ 1,23,650
चेन्नई₹ 1,13,990₹ 1,24,360
बेंगलुरु₹ 1,13,340₹ 1,23,650
हैदराबाद₹ 1,13,340₹ 1,23,650
लखनऊ₹ 1,13,490₹ 1,23,800
पटना₹ 1,13,390₹ 1,23,700
जयपुर₹ 1,15,110₹ 1,25,560
अहमदाबाद₹ 1,13,390₹ 1,23,700

18 Carat Gold Rate today: इन शहरों में क्या है 18 कैरेट सोने की कीमत

शहर18 कैरट सोना (₹ प्रति 10 ग्राम)
दिल्ली₹ 92,810
मुंबई₹ 1,01,692
चेन्नई₹ 92,730
बेंगलुरु₹ 92,730
कोलकाता₹ 92,730

Silver Rate Today 19 November: इन शहरों में क्या है चांदी के ताजा भाव

Silver Rate Today 19 November
Silver Rate Today 19 November (credit-sm)
शहरचांदी की कीमत (₹ प्रति किग्रा)
दिल्ली₹ 1,68,213
मुंबईलगभग ₹ 1,68,900
कोलकातालगभग ₹ 1,68,900
चेन्नई₹ 1,74,990
जयपुरलगभग ₹ 1,68,900
लखनऊलगभग ₹ 1,68,900
पटनालगभग ₹ 1,68,900

Gold Silver Rate: कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण

Gold Silver Rate
Gold Silver Rate (credit-sm)

सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव विभिन्न कारकों से प्रभावित होते हैं, जैसे वैश्विक सोने की मांग, विभिन्न देशों की मुद्राओं का मूल्य और ब्याज दरें आदि।

ये भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 18 Nov: सोना चमका, चांदी पड़ी फीकी! जानें आपके शहर में कितनी है आज कीमत

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×