Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gold Silver Rate Today 19 Oct: छोटी दिवाली पर सोने-चांदी के दामों में भारी उछाल, जानें प्रमुख शहरों में लेटेस्ट रेट

10:50 AM Oct 19, 2025 IST | Amit Kumar
Gold Silver Rate Today 19 Oct, PHOTO (social media)

Gold Silver Rate Today 19 Oct: छोटी दिवाली यानी रविवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कुछ शहरों में तो सोने और चांदी ने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर को छू लिया है। खासकर 24 कैरेट सोने की कीमत ने ₹1.31 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, चांदी ₹1.90 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

Gold Rate Today 19 Oct: देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम

22 कैरेट सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

शहरकीमत (₹)
दिल्ली₹98,290
मुंबई और कोलकाता₹98,140
भोपाल और इंदौर₹98,190
चेन्नई₹99,000

24 कैरेट सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

शहरकीमत (₹)
भोपाल और इंदौर₹1,30,910
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़₹1,31,010
मुंबई, हैदराबाद, केरल, बेंगलुरु₹1,30,860
चेन्नई₹1,30,910
Advertisement
Gold Silver Rate Today 19 Oct, PHOTO (social media)

Silver  Rate Today 19 Oct: चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)

शहरकीमत (₹)
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद₹1,72,000
भोपाल और इंदौर₹1,85,000
चेन्नई, हैदराबाद, मदुरै, केरल, विजयवाड़ा, विशाखापटनम₹1,90,000
Gold Silver Rate Today 19 Oct, PHOTO (social media)

कैसे पहचानें असली और शुद्ध सोना?

सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा हॉलमार्किंग की जाती है। इसके जरिए ग्राहक असली और शुद्ध सोना पहचान सकते हैं।

Gold Silver Rate Today 19 Oct: सोने की हॉलमार्किंग और शुद्धता

कैरेटशुद्धता (%)हॉलमार्क कोड
2499.9%999
2291.6%916
2187.5%875
1875.0%750

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन इससे गहने नहीं बनाए जाते। गहनों के लिए अधिकतर 22 या 18 कैरेट सोना इस्तेमाल होता है।

चांदी की शुद्धता और हॉलमार्क

1 सितंबर 2025 से चांदी की ज्वेलरी पर भी हॉलमार्किंग लागू हो चुकी है, लेकिन यह पूरी तरह अनिवार्य नहीं है। हर चांदी की वस्तु पर 6 अंकों का HUID कोड होता है। BIS द्वारा चांदी की शुद्धता के लिए अलग-अलग मानक तय किए गए हैं, जैसे: 800, 835, 900, 925, 970, 990 उदाहरण के लिए: 925 का मतलब है चांदी 92.5% शुद्ध है।

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 18 Oct: धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना चांदी, शुभ मुहूर्त पर बनवाएं आभूषण, जानें अपने शहर में आज का भाव

Advertisement
Next Article