सोना तस्करी मामला : NIA ने कोर्ट से कहा- षड्यंत्रकारियों का भंडाफोड़ करने के लिए विदेश में जांच करनी जरुरी
केरल में सनसनीखेज सोना तस्करी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा है कि अपराध के सभी षड्यंत्रकारियों का भंडाफोड़ करने के लिए विदेश में भी जांच करनी होगी।
06:57 PM Aug 22, 2020 IST | Desk Team
केरल में सनसनीखेज सोना तस्करी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा है कि अपराध के सभी षड्यंत्रकारियों का भंडाफोड़ करने के लिए विदेश में भी जांच करनी होगी। इसने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वर्तमान में रह रहे चार आरोपियों के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए कदम उठाए गए हैं ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।
Advertisement
एजेंसी ने कहा, ‘‘जांच से पता चलता है कि फरार आरोपी फाजिल फरीद (ए 3), रॉबिन्स हामिद (ए 10), सिद्धिकुल अकबर (ए 15) और अहमद कुट्टी (ए 20) यूएई में हैं। इसलिए एनआईए अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया गया है।’’
इसने कहा, ‘‘इंटरपोल के माध्यम से उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का कदम उठाया गया है ताकि जांच की जा सके।’’ आपराधिक जांच में किसी व्यक्ति के स्थान का पता लगाने या उसके बारे में सूचना हासिल करने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है।
एनआईए ने रिपोर्ट में कहा कि जांच से पता चलता है कि अपराध से आरोपियों ने लाभ कमाए थे और तस्करी की कमाई का इस्तेमाल आतंकवादी वित्त पोषण में किया गया होगा। एनआईए ने कहा कि जांच विदेश में करनी होगी और हाई प्रोफाइल लोगों की भूमिका के बारे में पूछताछ करनी होगी और वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को भी इस अपराध के सभी षड्यंत्रकारियों का भंडाफोड़ करना जरूरी है।
इसने कहा कि आरोपियों ने अपराध के सह आरोपियों और संदिग्धों से संवाद स्थापित करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल किया है। आरोपियों से जब्त डिजिटल उपकरणों के साइबर फोरेंसिक विश्लेषण के लिए उन्हें सी-डैक तिरूवनंतपुरम भेजा गया है।
एनआईए ने चार गिरफ्तार आरोपियों मोहम्मद अनवर, हमजात, सम्जू और हमजाद को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग वाली रिपोर्ट सौंपी। अदालत ने एजेंसी की याचिका को मंजूरी दे दी और कल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Advertisement