Chennai हवाई अड्डे पर पिछले एक सप्ताह में 2.83 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त
पिछले एक सप्ताह में चेन्नई हवाई अड्डे पर विभिन्न घटनाओं में 2.83 करोड़ रुपये का छह किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया है। सीमाशुल्क विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
08:22 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team
पिछले एक सप्ताह में चेन्नई हवाई अड्डे पर विभिन्न घटनाओं में 2.83 करोड़ रुपये का छह किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया है। सीमाशुल्क विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि श्रीलंका, सिंगापुर और थाईलैंड से आये लोगों से सोने की चेन एवं सोने के टुकड़े के रूप में सोना जब्त किया गया।उसने कहा कि बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल पर शौचालय में प्लास्टिक का एक पैकेट मिला जिसमें पेस्ट के रूप में सोना था। उसके अनुसार शुक्रवार को ढाका से आये एक विमान के शौचालय में सोने का छड़ मिला था।विभाग ने कहा कि मामलों की जांच चल रही है।
Advertisement
Advertisement