Golden Color Outfit Ideas For Ladies: साड़ी-सूट हो या वेस्टर्न ड्रेस, पार्टी के लिए गोल्डन है बेस्ट
नोरा फतेही ने पुल नेक हाई स्लिट गोल्डन ड्रेस कैरी की है, एक्ट्रेस ने साथ में गोल्डन ब्लाउज मैच किया है और गोल्डन ईयररिंग कैरी किए हैं
मॉडल ने बिंग लाइनर अप्लाई किया है और मैट फिनिश मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है। ( AI Generated)
किसी रिसेप्शन पार्टी में जाना है तो आप कियारा आडवाणी से आइडिया ले सकती हैं, एक्ट्रेस ने ग्लिटर गोल्डन की साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज लिया है और डार्क ग्रीन कलर का ग्लिटर क्लच पेयर किया है
आप मॉडल की तरह प्री-ड्रेप्ड साड़ी वियर कर सकती हैं, क्योंकि ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहती है। ( AI Generated)
जान्हवी कपूर साड़ी को ग्रेसफुली कैरी करती ही हैं, इसके अलावा वो वेस्टर्न में भी स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं
गर्ल गैंग के साथ क्लब या फिर पब में जाना हो तो आप जान्हवी कपूर की तरह गोल्डन शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस का पूरा लुक पार्टी के लिए बेहतरीन है, एक्ट्रेस ने मिनिमम मेकअप लुक चुना है और ग्लॉसी लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 50 प्लस एज में भी बेहद फिट और ब्यूटीफुल हैं साथ ही फैशन सेंस के मामले में भी यंग एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं
मलाइका ने मैटेलिक गोल्डन साड़ी कैरी की है ,एक्ट्रेस ने ईयररिंग्स और ब्रेसलेट से लुक को कंप्लीट किया है
एक्ट्रेस हिना खान भी बेहतरी फैशन सेंस से ध्यान खींचती हैं, एक्ट्रेस इन फोटो में कश्मीर की कली बनी नजर आ रही हैं
गोल्डन फ्रॉक सूट के साथ उन्होंने शाइनी फैब्रिक का पिंक दुपट्टा पेयर किया है
अगर किसी वेडिंग रिसेप्शन में आपको सूट कैरी करना है तो इस तरह का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की Munmun Dutta के ट्रेडीशनल लुक करें रीक्रिएट, दिखेंगी हॉट