W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Holi में Golden Gujiya ने खींचा सबका ध्यान, 25 इंच की Gujiya ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

50,000 रुपये किलो की Golden Gujiya ने खींचा सबका ध्यान

08:31 AM Mar 14, 2025 IST | Himanshu Negi

50,000 रुपये किलो की Golden Gujiya ने खींचा सबका ध्यान

holi में golden gujiya ने खींचा सबका ध्यान  25 इंच की gujiya ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
Advertisement

होली के पर्व पर उत्तर प्रदेश के गोंडा में ‘गोल्डन गुजिया’ की दुकान ने 24 कैरेट सोने की परत वाली गुजिया पेश की, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस अनोखी मिठाई ने सभी को हैरान कर दिया है। इसके अलावा, लखनऊ की एक दुकान ने 25 इंच की सबसे बड़ी गुजिया बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसका वजन 6 किलोग्राम था।

देशभर में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल, मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दी लेकिन इस त्यौहार में उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक मिठाई की दुकान ‘गोल्डन गुजिया’ का अनूठा विचार लेकर आई है। इस त्योहारी सीजन में आसमान छूती मिठाइयों के बीच, यह दुकान एक खास मिठाई लेकर आई, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम है वहीं एक गुजिया की बात करें तो इसकी कीमत 1300 रुपये प्रति पीस है। जिससे मिठाई की कीमत ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है।

दुकान के प्रबंधक शिवकांत चतुर्वेदी ने कीमत के पीछे के कारणों को समझाते हुए कहा कि गोल्डन गुजिया में 24 कैरेट सोने की परत और खास ड्राई फ्रूट्स की फिलिंग होती है जो इसे खास बनाती है। वहीं   लखनऊ की एक मिठाई की दुकान ने 25 इंच की भारत की सबसे बड़ी गुजिया बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया, जिसका वजन 6 किलोग्राम था।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के कार्यकारी प्रमिल द्विवेदी ने कहा कि इस गुजिया ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। होली के दिन घरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और देशभर में गुजियां जैसी मिठाइयां बनाई गई।

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×