For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Metro में मुफ्त यात्रा का सुनहरा मौका, बस कर लें ये काम

दिल्ली मेट्रो में मुफ्त सफर का सुनहरा अवसर, जानें कैसे

02:32 AM May 28, 2025 IST | Amit Kumar

दिल्ली मेट्रो में मुफ्त सफर का सुनहरा अवसर, जानें कैसे

delhi metro में मुफ्त यात्रा का सुनहरा मौका  बस कर लें ये काम

दिल्ली मेट्रो में मुफ्त यात्रा का सुनहरा मौका मिला है, जहां कैब सर्विस ऐप्स Rapido और Uber ने मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है। Rapido ऐप पर 100% छूट के साथ टिकट बुक कर सकते हैं, जिसमें कूपन कोड ‘मेट्रो’ का इस्तेमाल करना होगा। इस प्रमोशनल ऑफर से मेट्रो यात्रा बिना खर्च के की जा सकती है।

Delhi Metro Free Ride: दिल्ली-NCR के लोगों के लिए मेट्रो एक लाइफलाइन की तरह है. ये यात्रियों को शहर के ट्रैफिक जाम से बचाते हुए आरामदायक और तेज़ सफर उपलब्ध कराती है. लेकिन अब यह सफर और भी किफायती हो गया है. दरअसल, कैब सर्विस ऐप्स Rapido और Uber ने अब अपने प्लेटफॉर्म पर मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है. खास बात यह है कि दोनों कंपनियां इस सेवा के तहत खास प्रमोशनल छूट दे रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रैपिडो ऐप पर अब यूजर्स सीधे होम स्क्रीन से ही मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. वर्तमान में, रैपिडो अपने ग्राहकों को 100 फीसदी तक की छूट दे रहा है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए टिकट बुक करते समय कूपन कोड “मेट्रो” का इस्तेमाल करना होगा. यानी आप बिना एक भी पैसा खर्च किए मेट्रो यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

Uber ऐप से भी बुक करें दिल्ली मेट्रो टिकट

वहीं उबर ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर मेट्रो टिकट बुकिंग की सुविधा जोड़ दी है. टिकट खरीदने के लिए उबर ऐप के होम स्क्रीन पर जाएं, वहां “सर्विसेस” विकल्प चुनें और फिर “मेट्रो टिकट” पर टैप करें. उबर ऐप पर भी यूजर्स को मेट्रो टिकट पर 20% से लेकर 50% तक की छूट मिल रही है.

कैसे उठाएं इन ऑफर्स का फायदा?

Rapido के लिए:

1-ऐप खोलें और “मेट्रो ” टिकट विकल्प चुनें.

2-टिकट बुक करते समय “मेट्रो” कूपन कोड डालें.

3-भुगतान करते समय 100% तक की छूट मिलेगी.

इमरजेंसी में जेल जाने वालों को पेंशन देगी दिल्ली सरकार, CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान

Uber के लिए:

1-ऐप खोलें और “सर्विसेस” सेक्शन में जाएं.

2-‘मेट्रो टिकट” पर क्लिक करें.

3-टिकट चुनें और ऑफर के अनुसार छूट प्राप्त करें.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×