Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

9 साल बाद Golmaal Gang की वापसी! ‘Golmaal 5’ को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी फिर करेगी कमाल

08:00 AM Jun 17, 2025 IST | Tamanna Choudhary

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी फिर करेगी कमाल

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की हिट जोड़ी एक बार फिर ‘गोलमाल 5’ के साथ दर्शकों को हंसाने आ रही है। फिल्म की शूटिंग फरवरी या मार्च 2026 में शुरू हो सकती है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और कास्टिंग को लेकर चर्चाएं जारी हैं। लंबे इंतजार के बाद फैंस को फिर से एक जबरदस्त कॉमेडी एंटरटेनमेंट मिलने वाला है।

बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे चहेती जोड़ी अजय देवगन (Ajay Devgan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) एक बार फिर फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने को तैयार है। दोनों जल्द ही सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘गोलमाल 5’ (Golmaal 5) पर काम शुरू करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इस समय राकेश मारिया (Rakesh Maria) की बायोपिक में बिजी हैं और जैसे ही ये प्रोजेक्ट खत्म होगा, वे ‘गोलमाल 5’ (Golmaal 5) की शूटिंग (Shooting) शुरू करेंगे, जो फरवरी या मार्च 2026 में फ्लोर पर जा सकती है। इस बार की कहानी और स्क्रीनप्ले नई टीम लिख रही है और इसकी स्क्रिप्ट सितंबर 2025 तक फाइनल हो जाएगी। अजय देवगन के साथ पिछली कास्ट जैसे अरशद वारसी (Arshad Warsi) , तुषार कपूर (Tushar Kapoor) , श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की वापसी की भी उम्मीद की जा रही है। साल 2017 में आई ‘गोलमाल अगेन’ (Golmaal Again) के बाद अब 9 साल बाद सीरीज का अगला धमाका होने जा रहा है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।

लंबे इंतजार के बाद लौट रही है ‘गोलमाल’ टीम

बॉलीवुड की सबसे एंटरटेनिंग फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ एक बार फिर फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है, और इस बार बात हो रही है ‘गोलमाल 5’ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी इस वक्त जॉन अब्राहम के साथ राकेश मारिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग सितंबर 2025 तक खत्म हो जाएगी।

कब शुरू होगी ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग?

खबरों के अनुसार, ‘गोलमाल 5’ की शूटिंग फरवरी या मार्च 2026 में शुरू हो सकती है। इस वक्त फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और बताया जा रहा है कि नई टीम इसे लिख रही है। फिल्म की कहानी और प्लॉट तय कर लिया गया है और स्क्रीनप्ले को सितंबर 2025 तक फाइनल कर दिया जाएगा।

फैंस को फिर मिलेगा पुराना एंटरटेनमेंट

इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे पुराने चहेते किरदार वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल कास्ट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि पिछली फिल्मों के सितारे फिर साथ दिखाई देंगे।

CBFC से ‘Sitaare Zameen Par’ को मिली क्लीन चीट, Aamir Khan को मिली बड़ी राहत

Advertisement

फैंस की बेसब्री बढ़ी

‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट ‘गोलमाल अगेन’ साल 2017 में आया था। अब करीब 9 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर हंसी का तूफान लेकर आने को तैयार है। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।

Advertisement
Next Article