JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस प्लान में हर बार रिचार्ज करने से छुटकारा
05:39 AM Dec 09, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
JIO के पास हर बजट और जरूरत के हिसाब से कई रिचार्ज प्लान हैं।
इनमें लंबी वैलिडिटी वाले प्लान भी शामिल हैं, जो आपको बार-बार रिचार्ज कराने से राहत देते हैं।
JIO के प्लान्स में 28, 72, 84, 90 और 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान्स रिचार्ज के झंझट से छुटकारा दिलाते हैं और यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं।
JIO का ₹1197 वाला प्लान 90 दिन की वैलिडिटी देता है और इसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
इस प्लान में इंटरनेट 30 Mbps की स्पीड से चलेगा। जिससे की आप 30 Mbps की अपलोड और 30 Mbps डाउनलोड स्पीड का फायदा उठा सकते है।
यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है और 90 दिनों तक आपको इंटरनेट चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
JIO के इस प्लान में आपको किसी तरह का OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। साथ ही OTT के लिए आप एनुअल प्लान ट्राई किया जा सकता है।
अगर आपको पूरे साल रिचार्ज से छुटकारा चाहिए, तो 3599 रुपये का एनुअल प्लान खरीदें।
इसमें अनलिमिटेड कॉल, हर दिन 2.5 GB डेटा और डेली 100 SMS जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे।
Advertisement
Advertisement