W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मूवी लवर्स के लिए खुशखबरी! National Cinema Day के दिन कोई भी फिल्म देखें मात्र 75 रुपये में..

अब धीरे-धीरे सभी सिनेमाघरों को खोला जा रहा है। इसी का जश्न मनाते हुए अब सिनेमाघरों की टिकट का रेट आधे से भी कम कर दिया गया है। तो चलिए बताते है इस ऑफर का फायदा आपसब कब,कैसे और कहां उठा पाएंगे।

10:09 AM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

अब धीरे-धीरे सभी सिनेमाघरों को खोला जा रहा है। इसी का जश्न मनाते हुए अब सिनेमाघरों की टिकट का रेट आधे से भी कम कर दिया गया है। तो चलिए बताते है इस ऑफर का फायदा आपसब कब,कैसे और कहां उठा पाएंगे।

मूवी लवर्स के लिए खुशखबरी  national cinema day के दिन कोई भी फिल्म देखें मात्र 75 रुपये में

भारतीय सिनेमा एक नए चलन की शुरुआत करने
वाला है। कोविड की वजह से लगे लॉकडाउन का नुकसान सिनेमा जगत को भी हुआ। 2 साल तक
लगभग सभी सिनेमाघर बंद ही रहे। अब धीरे-धीरे सभी सिनेमाघरों को खोला जा रहा है।
इसी का जश्न मनाते हुए अब सिनेमाघरों की टिकट का रेट आधे से भी कम कर दिया गया है।
तो चलिए बताते है इस ऑफर का फायदा आपसब कब,कैसे और कहां उठा पाएंगे।

सिनेमाघरों में
75 रुपये में देख पाएंगे फिल्म

National Cinema Day: Movie tickets to be sold at flat ₹75 on Sept 16 -  Hindustan Times

ऑफर के बारे में जानने से
पहले आपको बता दें कि इसकी शुरुआत कहां से हुई। दरअसल में अमेरिका में सिनेमाघरों ने घोषणा की थी कि वे
अपने ‘नेशनल सिनेमा डे’ यानी 3 सितंबर को 3 डॉलर (लगभग 239 रुपये) की कीमत पर मूवी टिकट देंगे। जिसके बाद
भारत में भी अबNational Cinema Day नाम का एक नया चलन शुरू हुआ है। इस नए चलन के तहत मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ
इंडिया (MAI) और देश भर के
सिनेमाघरों ने भी 16 सितंबर को भारत
में ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’
मनाने और 75 रुपये में टिकट देने का फैसला किया है।

Upcoming Movies: Latest News, Timelines, Photos, Videos

16 सिंतबर को देशभर के 4000
थिएटर्स में one day only discount मिलेगा। एक
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक फिलहाल पूरे एनसीआर में टिकट की औसत कीमत 200-300
रुपये के बीच है। लेकिन अब पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75
रुपये की मूवी टिकट खरीदकर लोग फिल्म देख सकेंगे।

National Cinema Day: How to score $3 movie tickets this weekend

MAI ने एक बयान में कहा,
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सभी उम्र के दर्शकों
को एक-साथ फिल्म देखने का आनंद मिलेगा। यह दिन सिनेमाघरों के सफलतापूर्वक फिर से
शुरू होने का जश्न भी मनाता है। इसे मुमकिन बनाने वाले दर्शकों का शुक्रिया। यह उन
दर्शकों के लिए एक निमंत्रण है, जिन्होंने अभी तक
अपने पास के सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देखी है।’

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×