Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Good News! स्विगी देगी लाखों लोगों को नौकरी, श्रम मंत्रालय से डील पक्की

स्विगी और सरकार के समझौते से लाखों को नौकरी

08:18 AM Apr 16, 2025 IST | Shivangi Shandilya

स्विगी और सरकार के समझौते से लाखों को नौकरी

स्विगी और श्रम मंत्रालय की साझेदारी से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, जिससे भारत में रोजगार की स्थिति में सुधार होगा। इस डील पर केंद्रीय श्रम और पर्यावरण मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा,”राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल नौकरी चाहने वालों के लिए वन विंडो प्रणाली के तौर पर बनकर उभर रहा है। मौजूदा में यह पोर्टल पर रजिस्टर्ड 31 करोड़ से ज्यादा लोगों का डेटा रखता है। इस एकीकरण से नियोक्ताओं को विशिष्ट मानव संसाधन की खोज करने की सुविधा मिलेगी

युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने सार्वजनकि और निजी भागीदारी के माध्यम से नौकरी देने की अहम फैसले पर भारत के सबसे बड़े खाध वितरण प्लेटफार्मों में से एक स्विगी के साथ डील पर हरी झंडी दिखाई है।

500 से ज्यादा शहरों में बिछा है जाल

बता दें कि स्विगी एक फ़ूड डिलीवरी कंपनी है, जो आज भारत के 500 से ज्यादा शहरों में अपना बिज़नेस कर रहा है। यह कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार देने का काम करता है। वहीं यह कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर लगभग 5 करोड़ नौकरी के मौके देने की लिस्टिंग के साथ, इस सहयोग से नियोक्ताओं और रोजगार चाहने वालों दोनों के लिए निपुण जनशक्ति तक पहुंच बढ़ने की संभावना है। यह समझौता ज्ञापन उन समझौते की श्रृंखला का भाग है जो मंत्रालय श्रम बाजार में डिमांड और आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटने के लिए निजी एजेंसियों के साथ कर रहा है।

मनसुख मंडविया ने क्या कहा?

इस डील पर केंद्रीय श्रम और पर्यावरण मंत्री मनसुख मंडविया ने कहा,”राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल नौकरी चाहने वालों के लिए वन विंडो प्रणाली के तौर पर बनकर उभर रहा है। मौजूदा में यह पोर्टल पर रजिस्टर्ड 31 करोड़ से ज्यादा लोगों का डेटा रखता है। इस एकीकरण से नियोक्ताओं को विशिष्ट मानव संसाधन की खोज करने की सुविधा मिलेगी, जैसे कि नोएडा के 50 किलोमीटर के दायरे में 50 सिविल इंजीनियर, और इसके लिए उन्हें बाहरी तौर पर विज्ञापन देने की आवश्यकता नहीं होगी।”

इस तरह के डील के लिए अन्य भी तैयार

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,”कई और संस्थान इस तरह के डील के लिए तैयार है। मेरा मानना है कि NCA पोर्टल न केवल भारत में बल्कि वर्ल्ड लेवल पर एक प्रमुख मंच बन जाएगा, जो नियोक्ताओं को अपने कार्यबल की जरूरतों को पूरा करने में सहायता करेगा। इसके साथ ही लाखों युवकों को सम्मानजनक नौकरी देने का काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम इस डील से मिलने वाले अवसरों को लेकर काफी खुश है। इसे हर संभव बनाने के लिए इसमें शामिल सभी लोगों को शुक्रिया करता हूं।

रेलवे कंपनियों का राजस्व वित्त वर्ष 26 में 5% बढ़ने की संभावना: ICRA

Advertisement
Advertisement
Next Article