Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खुशखबरी: टाटा हाउसिंग दे रही है 3.99 फीसदी ब्‍याज पर होम लोन

NULL

04:54 PM Nov 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

अपने सपनो का आशियाना कौन नहीं चाहता? अपना घर खरीदना सभी का सपना होता है। लेकिन होम लोन की ऊंची दरें हमारा सपना पूरा करने के बीच सबसे बड़ी रुकावट होती है। अगर आप भी अपना घर खरीदने की सोच रहे है तो हमेशा से कुछ नया और धमाकेदार करने वाले टाटा समूह ने रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में भी नई स्‍कीम से तहलका मचा दिया है। टाटा समूह की रियल्‍टी फर्म टाटा हाउसिंग ने अब तक की सबसे कम दर हाउसिंग लोन ऑफर किया है। कंपनी मात्र 3.99 फीसदी ब्‍याज पर घर खरीदने का मौका दे रही है। यह ऑफर देश भर में चल रहे कंपनी के 11 प्रोजेक्‍ट के लिए लागू है।

इसके लिए कंपनी ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ भागीदारी की है। होम लोन की औसतन दर करीब 8.5 प्रतिशत के आसपास है। ऐसे में टाटा का यह ऑफर मंदी की मार से जूझ रहे रीयल स्टेट मार्केट में जान ला सकता है। गौरतलब है कि टाटा हाउसिंग ने इंडियाबुल्स होम लोन्स के साथ मिलकर ‘मोनेटाइज इंडिया’ अभियान की शुरुआत की है।

कम्पनी तरफ से एक जानकारी में बताया गया है कि इस अभियान के तहत घर खरीदने वालों के लिए मात्र 3.99% ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करा कर, उन्हें टाटा सम्पत्ति का मालिक बनने का मौका भी दिया जायेगा। इसके अलावा यह दर केवल 5 वर्षो के लिए ही मान्य होगी। यह योजना 10 नवंबर शुक्रवार से 12 दिसंबर 2017 तक देश के 7 शहरों में टाटा हाउसिंग की तरफ से 11 परियोजनाओं में वैध रहेगी।

किन-किन शहरों में ये परियोजनाएं उपलब्ध होगी अभी यह साफ नहीं हो सका है। टाटा हाउसिंग के मार्केटिंग एंड सेल्स हेड तरुण मेहरोत्रा ने कहा कि यह प्लान घर खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। गौरतलब है कि मंदी का सामना कर रहे रीयल्टी सेक्टर में तेजी लाने के लिए पिछले दिनों देश के दो बड़े बैंकों ने होम लोन की दरों में कमी की है।

एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से ग्राहकों को 8.30 प्रतिशत की दर पर होम लोन ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कई प्राइवेट बैंक 8.35 फीसदी की दर पर होम लोन की पेशकश कर रहे हैं। ऐसे में टाटा हाउसिंग का इंडियाबुल्स होम लोन्स के साथ पेश किया गया यह ऑफर आपके आशियाने के सपने को साकार कर सकता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article