Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Google के CEO Sundar Pichai दे सकते हैं इस्तीफा, ये है वजह

05:05 PM Mar 02, 2024 IST | Nisha Pathak

Google CEO Sundar Pichai: गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई दिनों चर्चा में है। लेकिन इसकी वजह Google का कोई फीचर नहीं बल्कि पद से इस्तीफा देने की खबर है। खबर है कि गूगल के चैटटूल Bard और Gemini की विफलता और इससे उपजे विवाद के बाद उनपर पद छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। गूगल ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए Gemini को पेश किया था। आइए इअस बारे में जानते हैं।

Gemini के इमेज टूल ने बनाई थी गलत तस्वीरें

Advertisement

Google के चैटटूल Bard जेमिनी के एआई इमेज जेनरेशन टूल ने कुछ एतिहासिक चीजों की गलत तस्वीरें बनाई। इसके अलावा इसने कुछ नस्लभेदी तस्वीरें भी बनाई जिसे लेकर काफी बवाल हुआ और एलन मस्क ने Gemini को नस्लवादी करार दे दिया। Gemini की इस हरकत के बाद इससे इमेज जेनरेशन फीचर को ही कुछ समय के लिए हटा दिया गया। Gemini के कारण हुई फजीहत के बाद पिचाई ने अपने कर्मचारियों को संबोधित किया और कहा कि यह "पूरी तरह से अस्वीकार्य" है। इस विवाद के Google-पैरेंट Alphabet का स्टॉक भी गिर गया।

लॉन्च के बाद विवादों में फसा Gemini

बार्ड और जेमिनी की लॉन्चिंग के बाद से ही गूगल विवादों में है। गूगल ने पहले एक वीडियो शेयर किया जिसे जेमिनी द्वारा बनाया हुआ बताया गया, जबकि उस वीडियो को जेमिनी ने बनाया ही नहीं था। ऐसे में जानकारों का कहना है कि OpenAI या SpaceX जैसे स्टार्टअप से यदि इस तरह की गलतियां होती हैं तो उसे माफ किया जा सकता है लेकिन गूगल जैसी पुरानी और सुलझी हुई कंपनी से इस तरह की गलतियों की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article