Google for India: गूगल ने निकाला ऐसा कौन सा तरीक़ा कि आप पढ़ सकेंगे डॉक्टर की ख़राब हैंडराइटिंग, देखिए
गूगल आए दिन नए फ़ीचर्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में गूगल ने एक ऐसा फ़ीचर लॉन्च किया जिसके चलते मरीज़ों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा । दरअसल अगर आप डॉक्टर की हैंडराइटिंग नहीं पड़ सकते तो अब डॉक्टर की हैंडराइटिंग आपके लिए आसान हो जाएगा।डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली गूगल की यह नई टेक्नोलॉजी गूगल लेंस में अवेलेबल कराई जाएगी।इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की फोटो लेकर उसे गूगल लेंस पर अपलोड करना होगा।
01:27 PM Dec 20, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
गूगल आए दिन नए फ़ीचर्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में गूगल ने एक ऐसा फ़ीचर लॉन्च किया जिसके चलते मरीज़ों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा । दरअसल अगर आप डॉक्टर की हैंडराइटिंग नहीं पड़ सकते तो अब डॉक्टर की हैंडराइटिंग आपके लिए आसान हो जाएगा।डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली गूगल की यह नई टेक्नोलॉजी गूगल लेंस में अवेलेबल कराई जाएगी।इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की फोटो लेकर उसे गूगल लेंस पर अपलोड करना होगा।
Advertisement
गूगल के ‘गूगल फॉर इंडिया ‘ इवेंट में की गई घोषणा
Advertisement
गूगल के ‘गूगल फॉर इंडिया ‘ इवेंट की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से हो चुकी है. इस एनुअल इवेंट में गूगल ने अपनी कई न्यू डेवलपमेंट्स के बारे में बताया है। इन न्यू डेवलपमेंट्स किसी डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग को डिकोड करने वाली टेक्नोलॉजी भी शामिल है. सोमवार (19 दिसंबर 2022) में गूगल ने घोषणा की कि वह जल्द ही एक ऐसी टेक्नोलॉजी पेश करने जा रहा है, जो डॉक्टर्स की खराब हैंडराइटिंग को स्कैन करेगी, और यूजर्स को बताएगी कि डॉक्टर ने क्या लिखा है। आइए इस बारे में डिटेल में जानते है।
Advertisement
आसानी से डॉक्टर की हैंडराइटिंग को डिकोड किया जाएगा
गूगल द्वारा एक ऐसा फ़ीचर लाँच किया गया है जिसकी वजह से आप आसानी से डॉक्टर की हैंडराइटिंग को डिकोड कर सकेंगे
इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की फोटो लेकर उसे गूगल लेंस पर अपलोड करना होगा। तस्वीर जैसी ही स्कैन होगी, वैसे ही उस डॉक्टर की पर्ची में लिखी सभी जानकारी साफ-सुथरे शब्दों में आपके सामने डिकोड होकर शो होगी। गूगल के एग्जिक्यूटिव ने इवेंट में इस नए फीचर का डेमो भी दिया है। इससे जुड़ी जानकारी तो सामने नहीं आई है कि कंपनी कब इस फीचर को सभी के लिए रोल आउट करेगी। हालांकि यह जरूर कहा जा सकता है कि गूगल यूजर्स की बहुत बड़ी मुश्किल को हल करने जा रहा है।
भारतीय यूजर्स करते हैं गूगल लेंस का इस्तेमाल सबसे ज्यादा
दुनियाभर में गूगल लेंस का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स ही करते हैं. गूगल के इस इवेंट का आयोजन कल (19 दिसंबर) को दिल्ली के प्रगति मैदान में हुआ था। कम्पनी के यूट्यूब चैनल पर इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी की गई थी।बता दें, गूगल हर वर्ष इस इवेंट को ऑर्गेनाइज करता है।इस इवेंट में कंपनी ने अपने कई अपमिंग प्रोडक्ट की घोषणा की है।इवेंट की शुरुआत गूगल इंडिया के हेड ने की थी।गूगल इंडिया के हेड ने बताया कि आने वाले दिनों में गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बड़े पैमाने पर बदलाव होने वाले हैं।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ऑनलाइन सिक्योरिटी को बढ़ावा दिया जाएगा।बहरहाल गूगल ने एक बड़ी परेशानी लोगों को हल कर दी है जिसके चलते गूगल का ये फ़ीचर अब चर्चाओं में है ।

Join Channel