टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एंड्रॉएड क्यू में कार क्रैश डिटेक्शन का परीक्षण कर रहा गूगल

सहारा ले सकती है, लेकिन फिर भी यह डिटेक्शन पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। कंपनी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इसके झूठे संकेत न्यूनतम हैं। 

03:57 PM May 13, 2019 IST | Desk Team

सहारा ले सकती है, लेकिन फिर भी यह डिटेक्शन पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। कंपनी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इसके झूठे संकेत न्यूनतम हैं। 

गूगल ‘एंड्रॉएड क्यू’ ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर ‘पिक्सल फोन्स’ के लिए ‘ऑटोमेटिक कार क्रैश डिटेक्शन’ का परीक्षण कर रहा है।एक्सडीए डेवलपर्स ने यह जानकारी दी। ‘एंड्रॉएड क्यू बीटा 3’ में ‘सेफ्टी हब’ नाम का एक नया गूगल एप है। इसका पैकेज नाम ‘कॉमडॉटगूगलडॉटएंड्रॉएडडॉटएप्सडॉटसेफ्टीहब’ है।

Advertisement

रविवार रात प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार, ‘इस एप की कार्यक्षमता पिक्सल-एक्सक्लूजिव है, जैसा कि इसकी घोषणा करते समय दिखाया गया।’ यद्यपि यह एक कार दुर्घटना का ऑटोमेटिक डिटेक्शन करता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह होगा कैसे। रिपोर्ट में लिखा है कि प्रौद्योगिकी कंपनी इसके लिए एक्सेलेरोमीटर और माइक्रोफोन से ली हुई जानकारी का सहारा ले सकती है, लेकिन फिर भी यह डिटेक्शन पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। कंपनी को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इसके झूठे संकेत न्यूनतम हैं।

Advertisement
Next Article