Google Pixel 10 Pro Series Launched: तगड़े फीचर के साथ लॉन्च हुए यह 4 स्मार्टफोन, जानें कीमत
Google Pixel 10 Pro series launched: Google ने भारतीय बाजार समेत वैश्विक बाजारों में कई शानदार स्मार्टफोन और इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट को पेश किया है। अब कई समय के बाद Google ने Pixel 10 Pro series से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि इस सीरीज में Pixel 10 Pro, Pixel 10, Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro Fold, स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। बता दें कि इन सभी स्मार्टफोन में ट्रीपल रियर कैमरा सेटअप, कई AI फीचर और दमदार प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। आईए विस्तार से जानते है कि इन सभी स्मार्टफोन में क्या फीचर दिए गए है।
Google Pixel 10 Features
Google Pixel 10 में कई शानदार फीचर को शामिल किया गया है। विस्तार से जानते है सभी Specification..
- Display: इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले दी गई है यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। साथ ही डिस्पले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी दिया गया है।
- Processor: Google ने स्मार्टफोन में अपना ही Tensor G5 का दमदार प्रोसेसर दिया है।
- Camera: दमदार प्रोसेसर के साथ ही 48MP का मेन कैमरा, 13MP का अलट्रा वाइड कैमरा और 10.8 MP और फ्रंट में सेल्फी के लिए 10.5MP का कैमरा दिया गया है।
Google Pixel 10 Pro Features
Google Pixel 10 Pro में भी कई शानदार फीचर को शामिल किया गया है। विस्तार से जानते है सभी Specification..
- Display: इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LTPO डिस्प्ले दी गई है यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
- Processor: Google ने स्मार्टफोन में अपना ही Tensor G5 का दमदार प्रोसेसर दिया है।
- Camera: दमदार प्रोसेसर के साथ ही 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अलट्रा वाइड कैमरा और 48 MP और फ्रंट में सेल्फी के लिए 48 MP का कैमरा दिया गया है।
Google Pixel 10 Pro XL Features
Google Pixel 10 Pro XL में भी लगभग PRO जैसे फीचर को शामिल किया गया है।
- Display: इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की LTPO डिस्प्ले दी गई है यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
- Processor: Google ने स्मार्टफोन में अपना ही Tensor G5 का दमदार प्रोसेसर दिया है।
- Camera: दमदार प्रोसेसर के साथ ही 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अलट्रा वाइड कैमरा और 48 MP और फ्रंट में सेल्फी के लिए 48 MP का कैमरा दिया गया है।
- Battery: स्मार्टफोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है और 45W की वायर्ड और 25W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Google Pixel 10 Pro Fold Features
Google Pixel 10 Pro Fold सबसे चर्चा में रहना वाला स्मार्टफोन है।
- Display: इस स्मार्टफोन में मेन 8 इंच की डिस्पले दी गई है और फोल्ड होने पर 6.4 इंच की OLED डिस्पले दी गई है।
- Processor: Google ने स्मार्टफोन में अपना ही Tensor G5 का दमदार प्रोसेसर Titan m2 चिपसेट के साथ दिया है।
- Camera: दमदार प्रोसेसर के साथ ही 50MP का मेन कैमरा, 10.5 MP का अलट्रा वाइड कैमरा और 10.8 MP और फ्रंट में सेल्फी के लिए 10 MP का कैमरा दिया गया है।
- Battery: स्मार्टफोन में 5,015mAh की बैटरी दी गई है और 45W की वायर्ड और 25W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Google Pixel 10 Pro Series launched Price
Google ने इस सीरीज में सभी स्मार्टफोन की जानकारी और कीमत से पर्दा उठा दिया है। जानते है चारों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में।
Google Pixel 10 Price
भारतीय बाजार में पिक्सल 10 की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है।
Google Pixel 10 Pro
पिक्सल 10 प्रो की 1,09,999 रुपये रखी गई है।
Google Pixel 10 Pro XL
की कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है।
Google Pixel 10 Pro XL Fold
भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,72,999 रुपये रखी गई है।
ALSO READ: Apple iPhone 17 Series अब होगी Made in India, कम कीमत के साथ खरीदना होगा आसान