Google Pixel 10 Series kab hogi launch: जानें क्या मिल सकते है फीचर
Google ने भारतीय बाजार में कई शानादर smartphone को पेश किया है। अब कंपनी जल्द ही Google Pixel 10 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि अभी कंपनी ने आधिकारिक स्मार्टफोन की जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही कई लीक खबर सामने आ रही है। इन खबरों के अनुसार Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro फोल्ड के लॉन्च होने की उम्मीद है। साथ ही कई जानकारी भी सामने आई है विस्तार से जानते हैं कि इन स्मार्टफोन में क्या फीचर मिल सकते है।
Google Pixel 10 Pro में क्या होंगे फीचर
लीक खबरों के अनुसार Google Pixel 10 Pro में फीचर की भरमार देखने को मिल सकती है। 6.3 इंच का OLED डिस्पले मिलने की उम्मीद है यह 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं इस सीरीज में Tensor G5 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
This is the upcoming Google Pixel 10 series:
1. Google Pixel 10
2. Google Pixel 10 Pro
3. Google Pixel 10 Pro XL
4. Google Pixel 10 Pro FoldAll will come with Android 16 QPR1 (Material 3 Expressive) and new Tensor G5 manufactured on TSMC's 3nm process#GooglePixel10 pic.twitter.com/7Tak5i4NYS
— Pixel UI by Google (@pixeluibygoogle) July 22, 2025
क्या होंगे Google Pixel 10 Pro XL Features
Google Pixel 10 Pro XL की भी खबरें लीक हुई है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED डिस्पले मिलने की उम्मीद है यह 120HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही 5,200MAH की बड़ी बैटरी मिलने की भी उम्मीद है।

Google Pixel 10 Series का इवेंट
Google 20 अगस्त को Made by Google इवेंट का आयोजन करेगी। इस दौरान Google Pixel 10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि न्यूयॉर्क में इवेंट का आयोजन किया जाएगा जिसकी लाइव स्ट्रीम सोशल मीडिया पर की जाएगी। इस इवेंट के बाद यह सीरीज भारत में लॉन्च की जाएगी।
ALSO READ: Vivo t4r 5g है सबसे स्लिम, 32MP सेल्फी कैमरा और कई धांसू फीचर्स, जानें कब होगा लॉन्च