W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Google Pixel 10a Leaks: पहली झलक ने उड़ाया गर्दा, फीचर और डिजाइन की लीक जानकारी आई सामने, जानें कब होगा लॉन्च

02:12 PM Oct 30, 2025 IST | Himanshu Negi
google pixel 10a leaks  पहली झलक ने उड़ाया गर्दा  फीचर और डिजाइन की लीक जानकारी आई सामने  जानें कब होगा लॉन्च
Google Pixel 10a Leaks (source: social media)
Advertisement

Google Pixel 10a Leaks: Google Pixel ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए है। शानदार डिजाइन, दमदार प्रोसेसर और कई नए फीचर के साथ Google के स्मार्टफोन ने अपनी पहचान बनाई है। अब कंपनी जल्द ही Pixel 10a लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन की कई जानकारी सामने आई है। लीक खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन वर्ष 2026 में लॉन्च हो सकता है। आईए विस्तार से जानते है कि इस स्मार्टफोन में क्या फीचर मिलने की संभावना है।

Google Pixel 10a Leaks

Google Pixel 10a Leaks
Google Pixel 10a Leaks (source: social media)

Pixel 10a के लॉन्च होने से पहले ही लीक खबरें सामने आ गई है। बता दें कि लीक खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन का डिजाइन लगभग Pixel 9a की तरह हो सकता है और बैक में पलास्टिक का पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में डिजाइन पहले के स्मार्टफोन की तरह के साथ ही फीचर में बदलाव की संभावना है लेकिन अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Google Pixel 10a Renders Leak

स्मार्टफोन को किफायती कीमत में लॉन्च करने के लिए Tensor G4 का प्रोसेसर दिया जा सकता है वहीं माना जा रहा है कि Tensor G5 महंगा होने के कारण Pixel 10a स्मार्टफोन में नहीं दिया जा सकता है। डिस्पले की बात करें मोटे बेजल्स के साथ 6.2 इंच की OLED डिस्पले दिया जा सकता है। वहीं इस बार स्मार्टफोन में शानदार डिस्पले में सुधार की भी उम्मीद है।

Google Pixel 10a

Google Pixel 10a Leaks
Google Pixel 10a Leaks (source: social media)

इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीं बैटरी की बात करें तो 5100mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। कीमत की बात करें तो यह भारतीय रुपयों के अनुसार लगभग 43,900 रुपये में लॉन् हो सकता है।

ALSO READ: Nothing Phone 3a Lite Launched: क्या शानदार स्मार्टफोन बनाया है…कीमत सिर्फ 25 हजार, 5,000mAh बैटरी और फीचर्स की भरमार, अभी देखें डिटेल्स

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×