W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Google Translate Features: भाषा सीखने में मिलेगी मदद, शामिल होंगे यह दो नए फीचर

02:50 PM Aug 27, 2025 IST | Himanshu Negi
google translate features  भाषा सीखने में मिलेगी मदद  शामिल होंगे यह दो नए फीचर
Google Translate Features

Google Translate Features: तकनीकी दिग्गज गूगल ने घोषणा की है कि Gemini मॉडल्स की एडवांस्ड रिजनिंग और मल्टीमॉडल क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए 'गूगल ट्रांसलेट' में दो नए फीचर्स लाए जा रहे हैं, जो लाइव बातचीत और भाषा सीखने में मददगार होंगे। ऑफिशियल रिलीज में Google ने कहा कि हर महीने, लोग गूगल ट्रांसलेट, सर्च और लेंस और सर्कल टू सर्च में विजुअल ट्रांसलेशन के जरिए लगभग 1 ट्रिलियन शब्दों का ट्रांस्लेट करते हैं। अब AI की मदद से भाषा संबंधी बाधाओं को दूर करना आसान बना रही है।

Google Translate Features
Google Translate Features

Google Translate Features

कंपनी ने बताया कि ट्रांसलेट ऐप के जरिए ऑडियो और ऑन-स्क्रीन ट्रांसलेशन के साथ रीयल-टाइम में बातचीत करने की सुविधा शुरू की है। हमारे मौजूदा लाइव बातचीत के अनुभव को बेहतर बनाते हुए हमारे एडवांस्ड AI मॉडल अब 70 से ज्यादा भाषाओं में लाइव बातचीत करना आसान बना रहे हैं, जिनमें अरबी, फ्रेंच, हिंदी, कोरियाई, स्पेनिश और तमिल शामिल हैं।

Google Translate Features
Google Translate Features

Google Translate Features Use

Google ने नए फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हुए कहा कि एंड्रॉइड और IOS पर ट्रांसलेट ऐप खोलने के बाद 'लाइव ट्रांसलेट' पर टैप किया जा सकता है। इसके बाद जिस भाषा को ट्रांसलेट करना है, उसे चुन कर बोलना शुरू करें। साथ ही अपने डिवाइस पर दोनों भाषाओं में अपनी बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट देखेंगे। अनुवाद आपके और आपके साथी द्वारा बोली जा रही दो भाषाओं के बीच आसानी से स्विच करता है और बातचीत के लहजे और स्वरों को समझदारी से पहचानता है। इससे आप बस एक टैप से स्वाभाविक बातचीत कर सकते हैं।

Google Translate

गूगल ट्रांसलेट की लाइव क्षमताएं कंपनी के एडवांस्ड वॉइस और स्पीच रिकॉग्निशन मॉडल्स का इस्तेमाल करती है, जिन्हें ध्वनियों को अलग करने में मदद करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जिससे यूजर को वास्तविक दुनिया में, जैसे व्यस्त हवाई अड्डों पर या किसी नए देश के शोरगुल वाले कैफे में हाई क्वालिटी एक्सपीरियंस मिलता है।

ALSO READ: Best Smartphone Under 20000: कम बजट में मिलेंगे तगड़े फीचर, कैमरा करेगा DSLR फेल, धुआंधार चलेगी बैटरी

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×