Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आ गया Google का नया AI Agent, आपके पूरे कंप्यूटर को करेगा कंट्रोल

05:08 AM Oct 30, 2024 IST | Aastha Paswan

Google AI: Google का नया AI टूल ‘Project Jarvis’ ब्राउज़र और कंप्यूटर दोनों को कंट्रोल करेगा, जिससे ऑनलाइन सर्चिंग, फॉर्म फिलिंग, और ऐप्स ओपनिंग जैसे काम ऑटोमैटिकली होंगे। आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

Advertisement

Google का नया AI Agent

टेक दिग्गज कंपनी गूगल एक नए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम पर काम कर रहा है। यह किसी पर्सनल कंप्यूटर के वेब ब्राउजर को कंट्रोल करते कई काम खुद ब खुद यानी ऑटोमैटिक तरीके से कर सकता है। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, इस सिस्टम को गूगल अपने अगले फ्लैगशिप जेमिनी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (Gemini AI) के रिलीज के साथ ही जार्विस को रिलीज कर सकता है।

गूगल का नया प्रॉजेक्ट

इस तकनीक के साथ, यूज़र्स को ऑनलाइन रिसर्च करने में आसानी होगी, क्योंकि उन्हें AI टूल को निर्देश देने के लिए एपीआई विकसित करने या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके बजाय, यूज़र्स ब्राउज़र में सीधे कमांड दे सकते हैं और एआई टूल ऑटोमैटिक रूप से फॉर्म भरने, बटन क्लिक करने, वेब पेज खोलने, सर्च डेटा को टेबल में बदलने, प्रोडक्ट या सामान खरीदने, और फ्लाइट बुक करने जैसे कार्य करेगा।

पूरे कंप्यूटर को कंट्रोल करेगा AI

Google की एआई ब्राउज़र-आधारित टेक्नोलॉजी के अलावा, सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली हुई हैं कि Anthropic और Google इस टूल को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं, जो ब्राउज़र कंट्रोल करने से परे जाकर आपके कंप्यूटर को ही नियंत्रित कर सकेगा। कंपनियां एक ऐसा एजेंट बनाने की कोशिश कर रही है, जो आपके कंप्यूटर को आपके लिए कंट्रोल कर सकेगा। जैसे सभी वर्क ऐप्स को खोलना और उन्हें आपकी स्क्रीन पर व्यवस्थित करना, और यह आपके सिस्टम के साथ आपके लिए इंटरैक्ट करेगा। आपके कमांड को सुनकर कंप्यूटर इस एआई टेक्नोलॉजी की मदद से आपके सारे काम कर कर देगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article