अहमदाबाद में बदमाशों की गुंडागर्दी, दुकानदार पर चाकू से किया जानलेवा हमला
अहमदाबाद में व्यापारी पर बदमाशों का चाकू से हमला
अहमदाबाद के घोडासल इलाके मे बदमाशों ने एक मोबाइल व्यापारी पर जानलेवा हमला किया। बदमाशों ने उससे 50 लाख रुपए की मांग की थी, जो पूरी न करने पर बदमाशों ने उसकी दुकान के बाहर तोड़फोड़ की डंडों और चाकुओं से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
गुजरात के अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक आदमी की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। घोडासल इलाके में एक मोबाइल व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मोबाइल व्यापारी का नाम कमलेश संतानी बताया जा रहा है। दरअसल बदमाशों ने मोबाइल व्यापारी से 50 लाख रुपए की मांग की थी, जो पूरी न करने पर बदमाशों ने उसकी दुकान के बाहर तोड़फोड़ की और डंडों और चाकुओं से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना घोडासल के पुनीत नगर रेलवे फाटक के पास की है। 36 वर्षीय कमलेश संतानी की ‘राधे मोबाइल’ नाम से दुकान है।
10 लोगों ने किया हमला
कमलेश पर जय गढ़वी, विशाल उर्फ उलियों समेत 10 लोगों ने आधी रात में हमला किया। इस हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। वटवा जीआईडीसी थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी जय गढ़वी, विशाल उर्फ उलिओ, अर्जुन सिंह जडेजा, राकेश सोलंकी, शुभम देशमुख, सिद्धराज उर्फ बापू, कुणाल बारापात्रे, कुणाल मराठी और विहार जोशी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
चाकू-डंडों से हमला किया
जानकारी के अनुसार कमलेश अपने दोस्तों भावेशदान और अरविंदगिरी के साथ दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान जय गढ़वी ने उसे दुकान पर बुलाया था और वह बदमाशों के गिरोह के साथ पहुंचा। बाइक और चार पहिया वाहन पर सवार होकर आए बदमाशों ने कमलेश पर लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला कर दिया। विशाल उर्फ उलियॉन ने व्यापारी के गाल पर चाकू से हमला किया, जबकि अन्य बदमाशों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। व्यापारी के दोस्तों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई।
घायल अवस्था में कमलेश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें चेहरे और हाथ पर चाकू के गहरे घाव शामिल हैं। एफआईआर के अनुसार हमलावर जय गढ़वी पहले भी कमलेश की दुकान पर आता-जाता था और दोनों के बीच एसी खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। 31 मई को कमलेश अपने परिवार के साथ उत्तर भारत की यात्रा पर निकला था।
बदमाशों ने 50 लाख की मांग की थी
2 जून को कमलेश नैनीताल में था, तभी जय गढ़वी ने उसे वॉट्सऐप कॉल पर धमकी दी कि अगर पुनीतनगर में व्यापार करना है तो 50 लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो व्यापार नहीं करने दिया जाएगा। कमलेश ने मना किया तो बदमाश उसे धमकाते रहे और उसकी मौजूदगी की जानकारी मांगते रहे। 8 जून की रात को जैसे ही कमलेश अहमदाबाद लौटा, उसे फिर से दुकान पर बुलाया गया और वहां जानलेवा हमला किया गया।
‘सोनम रघुवंशी ने कराया पति राजा का कत्ल’, पत्नी समेत चारों हत्यारे अरेस्ट