Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संजय सिंह के घर ED की छापेमारी को लेकर बोले गोपाल राय, कहा- आगामी चुनावों में हार की आशंका से बौखलाई BJP

12:49 PM Oct 04, 2023 IST | Uday sodhi

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आने वाले चुनावों में हार मिलने वाली है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौखलाहट में संजय सिंह के घर छापेमारी करवा रहे हैं।
श्री गोपाल राय ने आज कहा कि संजय सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी इसलिए हो रही है कि इस देश के हर सर्वे में बताया जा रहा है कि आगामी चुनावों में भाजपा हार रही है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी इसी बौखलाहट में कार्रवाई करवा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में इस मामले को लेकर एक हज़र जगहों पर छापेमारी की गई। ईडी और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बहुत लोगों को गिरफ़्तार किया और उनको प्रताड़ति किया लेकिन आजतक किसी के पास से एक चवन्नी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि संजय सिंह के घर से भी कुछ नहीं मिलने वाला है।

भाजपा सिर्फ़ और सिर्फ़ चुनाव हार रही यह उसी की हताशा-सौरभ भारद्वाज

वहीं, आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी पर कहा कि यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छान-बीन चल रही है। कम से कम एक हज़र जगहों पर ईडी और सीबीआई छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी एक रुपया बरामद नहीं हुआ। संजय सिंह के घर से भी कुछ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ़ और सिर्फ़ चुनाव हार रही यह उसी की हताशा है। प्रधानमंत्री की कोशिश है कि किसी भी तरह फिर से प्रधानमंत्री बन जाये लेकिन आम आदमी पार्टी सवाल पूछती रहेगी। ग़ौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम संजय सिंह के आवास पर सुबह पहुंची थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article