गोपाल राय ने BJP पर साधा निशाना, बोले- कई मौकों के बावजूद दिल्ली को साफ रखने में नाकाम रही भाजपा
आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में कई मौके मिलने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) शहर को साफ रखने में ‘‘विफल’’ रही है।
08:32 PM Nov 04, 2022 IST | Desk Team
आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में कई मौके मिलने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) शहर को साफ रखने में ‘‘विफल’’ रही है।गोपाल राय ने दावा किया कि एमसीडी चुनावों में ‘‘दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी को चुनेंगे’’और वादा किया कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सभी ‘‘कचरा पहाड़ों’’ को साफ करेगी।
Advertisement
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों ने एमसीडी में भाजपा को कई मौके दिए लेकिन बावजूद इसके भाजपा ने शहर में सिर्फ कूड़े के ढेर लगाए हैं। एमसीडी चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और अगर मौका दिया गया तो हम शहर के सभी कचरे के पहाड़ साफ कर देंगे।’’आप नेता दुर्गेश पाठक ने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी नगर निगम चुनावों में 230 से अधिक सीटें जीतेगी।दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘भाजपा को एमसीडी में एक काम दिया गया था और वे बुरी तरह विफल रहे। 15 साल हो गए हैं और दिल्लीवासियों को पता है कि शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी किसे सौंपी जानी चाहिए। हम एमसीडी चुनावों में 250 में से 230 से अधिक सीटें जीतेंगे।’’
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सात नवंबर से हो जाएगी शुरू
दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी। दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने शुक्रवार को तारीखों की घोषणा की।उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू हो जाएगी और 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 19 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।उम्मीदवार दिन में 11 से 3 बजे के बीच अपना नामांकन जमा कर सकते हैं वहीं मतदान के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक का समय तय किया गया है। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 15 दिसंबर को पूरी कर ली जाएगी।
Advertisement
Advertisement